38.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

पैक्सों में धान खरीद की प्रक्रिया सुस्त

जिले के 46 पैक्सों व तीन व्यापार मंडलों में ही शुरू हो पायी है धान अधिप्राप्ति 172 किसान से खरीदे गये हैं 1194.7 एमटी धान अररिया : दिसंबर माह बीतने को है, लेकिन जिले में धान अधिप्राप्ति की प्रक्रिया रफ्तार नहीं पकड़ पायी है. ताजातरीन आंकड़ें बताते हैं कि अब तक 172 निबंधित किसानों से […]

जिले के 46 पैक्सों व तीन व्यापार मंडलों में ही शुरू हो पायी है धान अधिप्राप्ति

172 किसान से खरीदे गये हैं 1194.7 एमटी धान
अररिया : दिसंबर माह बीतने को है, लेकिन जिले में धान अधिप्राप्ति की प्रक्रिया रफ्तार नहीं पकड़ पायी है. ताजातरीन आंकड़ें बताते हैं कि अब तक 172 निबंधित किसानों से 1194.7 एमटी धान की खरीद 41 पैक्सों द्वारा की गयी है. जानकारी अनुसार पहले चरण की अधिप्राप्ति के लिए 115 पैक्स व 03 व्यापार मंडल के अलावा सहकारिता विभाग द्वारा दूसरे चरण के अधिप्राप्ति के लिए 46 पैक्स व 03 व्यापार मंडल की सूची जारी कर दी गयी है.
अब किसानों से धान की खरीद के लिए 161 पैक्स व 06 व्यापार मंडल की सूची तो जारी कर दी गयी है. लेकिन अभी भी किसानों के धान की खरीद 115 पैक्सों द्वारा नहीं की जा रही है, जबकि 8800 किसान ऑनलाइन निबंधन करा चुके हैं. ये किसान अब भी धान बेचने का इंतजार कर रहे हैं. अधिकृत पैक्सों के निबंधन से अनभिज्ञ किसान औने-पौने दामों पर अपने धान को बिचौलियों के हाथों बेच रहे हैं.
इस संबंध में पूछे जाने पर जिला सहकारिता पदाधिकारी कवींद्र नाथ ठाकुर ने बताया कि धान अधिप्राप्ति की प्रक्रिया पूरे जिले में एक सप्ताह के अंदर रफ्तार पकड़ लेगी. 161 पैक्सों व 06 व्यापार मंडल को अधिप्राप्ति के लिए राशि भेज दी गयी है. मिल टैगिंग की प्रक्रिया के लिए 18 मिलरों द्वारा एसएफसी से निबंधन कराया गया है. जल्द ही मिलों का भौतिक सत्यापन कर मिल टैगिंग की प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी.
धान अधिप्राप्ति : िमलों की नहीं हो पायी टैगिंग
18 मिलरों के निबंधन के लिए विभाग ने जारी की सूची
सोमवार को एसएफसी द्वारा निबंधित कराये गये 18 मिलरों की सूची सहाकारिता विभाग को सौंप दी गयी है. जिला स्तर पर गठित टीम में शामिल वरीय उप समाहर्ता धीरेंद्र मिश्रा, डीसीओ कविंद्रनाथ ठाकुर व डीएम एसएफसी बिरेंद्रनाथ गुप्ता द्वारा अब निबंधित कराये गये मिलों का भौतिक सत्यापन कर रिपोर्ट जिला टास्क फोर्स को समर्पित किया जायेगा. इसके बाद मिलों व पैक्सों के टैगिंग की प्रकिया शुरू की जायेगी, जिन मिलरों की सूची जारी की गयी है उनमें फारबिसगंज प्रखंड के केसरी राइस मिल, निरंजन राइस मिल, रामपुर दक्षिण राइस मिल एंड ट्रेडिंग कंपनी, रामपुर फुड प्रोडेक्ट एंड ट्रेडिंग, रामपुर दक्षिण पैक्स राइस मिल, औराही पश्चिम पैक्स राइस मिल, पीपरा राइस मिल शामिल हैं. रानीगंज प्रखंड के श्री हरि एग्रोटेक राइस मिल, संगम राइस मिल, मां शारदा राइस मिल, हसनपुर पैक्स राइस मिल शामिल हैं. अररिया प्रखंड के तारा राइस मिल एंड फुड प्रोडेक्ट, अमन राइस मिल, मां अंबे उद्योग, नायाब ट्रेडर्स, खुशबू ट्रेड कंसर्न एंड राइस मिल शामिल हैं. इसके अलावा नरपतगंज प्रखंड के रामघाट कोशिकापुर राइस मिल का निबंधन किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें