31.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

शोध : मुस्कुराहट लोगों को खुशहाल बनाती है

वॉशिंगटन : शोधकर्ताओं का दावा है कि मुस्कुराने से लोग सचमुच में खुश महसूस कर सकते हैं. इन परिणामों तक पहुंचने के शोधकर्ताओं ने 50 साल का डाटा निकाल कर जांचा कि क्या चेहरे के भावों का उससे जुड़ी भावनाओं को महसूस करने से संबंध है. अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ टेनेसी में पीएचडी के छात्र […]

वॉशिंगटन : शोधकर्ताओं का दावा है कि मुस्कुराने से लोग सचमुच में खुश महसूस कर सकते हैं. इन परिणामों तक पहुंचने के शोधकर्ताओं ने 50 साल का डाटा निकाल कर जांचा कि क्या चेहरे के भावों का उससे जुड़ी भावनाओं को महसूस करने से संबंध है. अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ टेनेसी में पीएचडी के छात्र निकोलस कोल्स ने कहा, ‘पारंपरिक ज्ञान बताता है कि महज मुस्कुराने भर से हम थोड़ा खुश महसूस कर सकते हैं. या अगर हम क्रोधित दिखते हैं, तो हम खुद को ज्यादा गंभीर मिजाज में पा सकते हैं.’

कोल्स ने कहा, ‘लेकिन मनोवैज्ञानिकों ने करीब 100 साल तक इस विचार से इत्तेफाक नहीं रखा.’ ये असहमतियां 2016 में और बढ़ गयीं, जब शोधकर्ताओं की 17 टीम यह साबित करने में विफल हो गयी कि महज मुस्कुराने से लोग खुश महसूस कर सकते हैं. उन्होंने कहा, ‘लेकिन हम किसी एक अध्ययन के परिणामों पर ध्यान केंद्रित नहीं कर सकते. मनोवैज्ञानिक 1970 की शुरुआत से ही इस विचार पर परीक्षण कर रहे हैं, इसलिए हम सभी परिणामों को देखना चाहते थे.’

मेटा-एनालिसिस तकनीक का इस्तेमाल कर शोधकर्ताओं ने 138 अध्ययनों के डेटा को मिलाया, जिसमें विश्व भर के 11,000 प्रतिभागियों को जांचा गया. ‘साइकोलॉजिकल बुलेटिन’ में प्रकाशित परिणामों के मुताबिक, चेहरे के भाव, भावनाओं पर थोड़ा असर डालते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें