29.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

सुजुकी ने पेश किया इस क्रूजर बाइक का नया वेरिएंट, जानें कीमत और खूबियां

नयी दिल्ली : जापान की ऑटोमेकर सुजुकी ने अपनी नयी क्रूजर बाइक इंट्रूडर 150 कानया वेरिएंट पेश किया है. कंपनी ने भारत में Suzuki Intruder का फ्यूल इंजेक्शन (FI) वेरिएंट लांच किया है. कंपनी ने इसकी कीमत 1.06 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) रखी है. फ्यूल इंजेक्टेड वेरिएंट कार्ब्युरेटर एडिशन की तुलना में 7,000 रुपये […]

नयी दिल्ली : जापान की ऑटोमेकर सुजुकी ने अपनी नयी क्रूजर बाइक इंट्रूडर 150 कानया वेरिएंट पेश किया है. कंपनी ने भारत में Suzuki Intruder का फ्यूल इंजेक्शन (FI) वेरिएंट लांच किया है.

कंपनी ने इसकी कीमत 1.06 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) रखी है. फ्यूल इंजेक्टेड वेरिएंट कार्ब्युरेटर एडिशन की तुलना में 7,000 रुपये तक ज्यादा महंगी है. कार्ब्युरेटर एडिशन की मौजूदा कीमत 99,995 रुपये है.

इस बाइक में किसी तरह का मैकेनिकल और कॉस्मेटिक बदलाव नहीं किया गया है. यह बाइक मेटलिक मैट ब्लैक और मेटलिक मैट टाइटैनियम सिल्वर कलर ऑप्शंस में उपलब्ध होगी.

इस मोटरसाइकिल की डिजाइन जापानी ब्रांड की फ्लैगशिप बाइक Suzuki Intruder 1800 से ली गयी है. Suzuki Intruder 150 शानदार डिजाइन के अलावा, दमदार 154.9 सीसी के सिंगल सिलिंडर इंजन से लैस है.

सुजुकी इंट्रूडर 150 का इंजन 14.6 बीएचपी का पावर और 14 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है. इंट्रूडर 150 का इंजन 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और पावरट्रेन से लैस है. कंपनी का दावा है कि यह क्रूजर बाइक 44 किलोमीटर प्रति लीटर का टॉप माइलेज देगी.

Suzuki Intruder 150 में बड़े LED प्रोजेक्टर हेडलैंप और बकेट-स्टाइल सीट है. पीछे बैठने वालेकेलिए छोटी सीट दी गयी है. 11 लीटर फ्यूल टैंक वाली इस बाइक में 17 इंच के ब्लैक अलॉय व्हील्स दिये गये हैं.

इसके साथ ही यह बाइक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल,डुअल एग्जॉस्ट और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) जैसे फीचर्स से भी लैस है.

इस बाइक के अगले और पिछले, दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक हैं. इस बाइक के अगले हिस्से में टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और पीछे मोनो शॉक सस्पेंशन दी गयी है. Suzuki Intruder को पिछले साल नवंबर में लांच किया गया था.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें