26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में मिल सकता है मलाला को दाखिला

लंदन : पाकिस्तान की नोबेल शांति पुरस्कार विजेता एवं शिक्षा कार्यकर्ता मलाला यूसुफजई जरुरी एएए ग्रेड मिलने पर प्रतिष्ठित ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में पढ़ सकती हैं. 19 साल की मलाला पाकिस्तान में तालिबान के हमले का शिकार हुई थीं और ब्रिटेन में उनका इलाज किया गया था. मलाला के विश्वविद्यालय के दर्शन, राजनीति एवं अर्थशास्त्र (पीपीई) […]

लंदन : पाकिस्तान की नोबेल शांति पुरस्कार विजेता एवं शिक्षा कार्यकर्ता मलाला यूसुफजई जरुरी एएए ग्रेड मिलने पर प्रतिष्ठित ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में पढ़ सकती हैं. 19 साल की मलाला पाकिस्तान में तालिबान के हमले का शिकार हुई थीं और ब्रिटेन में उनका इलाज किया गया था.

मलाला के विश्वविद्यालय के दर्शन, राजनीति एवं अर्थशास्त्र (पीपीई) पाठ्यक्रम में दाखिला लेने की संभावना है. यह पाठ्यक्रम लोकप्रिय है. उन्होंने कल बर्मिंघम में स्कूल एवं कॉलेज लेक्चरर संघ के वार्षिक सम्मेलन में प्रधानाध्यापकों से कहा, ‘मैं इस समय पढ़ाई कर रही हूं, यह मेरा 13वां साल है और मेरी ए लेवल की परीक्षा होने वाली है तथा मुझे शर्त के साथ पेशकश मिली है जिसके तहत मुझे तीन ए हासिल करने की जरुरत है, जिस पर मैं पूरा ध्यान दे रही हूं.’

मलाला ने कहा, ‘मैंने पीपीई पढ़ने के लिए आवेदन दिया है इसलिए अगले तीन साल तक मैं यही पढ़ाई करुंगी. लेकिन इसके अलावा मैं अपने मलाला फंड के काम पर ध्यान देते रहना चाहती हूं.’

मलाला ने यह साफ नहीं किया कि उन्हें किस कॉलेज से पेशकश मिली है लेकिन पूर्व में कहा था कि वह विश्वविद्यालय के लेडी मार्गरेट हॉल में आवेदन करेंगी जिसके पूर्व छात्र-छात्राओं में पाकिस्तान की दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो शामिल हैं जो मलाला के पसंदीदा नेताओं में से एक हैं. मलाला ने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स (एलएसई), डरहम और वारविक विश्वविद्यालयों के लिए भी आवेदन किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें