34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

मिनेसोटा से नौकरियां स्थानांतरित करने के लिए ट्रंप ने साधा आईबीएम पर निशाना

वाशिंगटन : राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका की दिग्गज प्रौद्योगिकी कंपनी आईबीएम पर मिनियापोलिस में रहने वाले 500 कर्मचारियों को हटाने और उनकी नौकरियां भारत एवं अन्य देशों में स्थानांतरित कर देने का आरोप लगाते हुए कहा है कि वह ऐसा करने वाली कंपनियों पर 35 प्रतिशत का कर लगाएंगे. डेमोक्रेटिक […]

वाशिंगटन : राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका की दिग्गज प्रौद्योगिकी कंपनी आईबीएम पर मिनियापोलिस में रहने वाले 500 कर्मचारियों को हटाने और उनकी नौकरियां भारत एवं अन्य देशों में स्थानांतरित कर देने का आरोप लगाते हुए कहा है कि वह ऐसा करने वाली कंपनियों पर 35 प्रतिशत का कर लगाएंगे. डेमोक्रेटिक पार्टी का गढ़ माने जाने वाले राज्य मिनेसोटा में मतदाताओं को लुभाने के लिए कल मिनियापोलिस में अपने भाषण के दौरान ट्रंप ने कहा, ‘आईबीएम ने मिनियापोलिस में 500 कर्मचारियों को हटा दिया और उनकी नौकरियों को भारत एवं अन्य देशों में भेज दिया. ट्रंप प्रशासन नौकरियों को अमेरिका से बाहर जाने से रोकेगा और हम नौकरियों को मिनेसोटा से बाहर जाने से रोकेंगे.’

उन्होंने कहा, ‘यदि कोई कंपनी मिनेसोटा छोड़ना चाहती है, अपने कर्मचारियों को हटाना चाहती है और किसी दूसरे देश में चली जाना चाहती है और फिर अपने उत्पादों को वापस अमेरिका में भेजना चाहती है तो हम उन पर 35 प्रतिशत का कर लगाएंगे. हम जीवाश्म तेल, प्राकृतिक गैस और साफ कोयले समेत अमेरिकी ऊर्जा का दोहन भी करेंगे.’ ट्रंप ने कहा कि वह ओबामा के उन सभी हानिकारक नियमनों को निरस्त करेंगे, जो मिनेसोटा के किसानों, कर्मचारियों और छोटे कारोबारों को नुकसान पहुंचाते हैं.

उन्होंने कहा, ‘हम एक बार फिर अमीर राष्ट्र बनेंगे. लेकिन अमीर राष्ट्र बनने के लिए हमें एक सुरक्षित राष्ट्र भी बनना चाहिए.’ उन्होंने दावा किया कि डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन अमेरिका आने वाले सीरियाई शरणार्थियों की संख्या में 550 प्रतिशत का इजाफा चाहती हैं. वह विश्व के सबसे खतरनाक क्षेत्रों में से असीमित आव्रजन और शरणार्थियों का प्रवेश चाहती हैं.

उन्होंने कहा, ‘उनकी योजना आपके स्कूलों और समुदायों में आतंकवाद, चरमपंथ और कट्टरपंथ की पीढियां आयात करना है. जब मैं राष्ट्रपति चुना जाउंगा तो हम सीरियाई शरणार्थी कार्यक्रम को निलंबित कर देंगे और हम चरमपंथी इस्लामी आतंकियों को हमारे देश से बाहर रखेंगे.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें