27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

रियो ओलंपिक : 36 साल बाद क्‍वार्टर फाइनल में पहुंची भारतीय हॉकी टीम

रियो द जिनेरियो : ओलंपिक में भारत के लिए एक बड़ी खबर है. 36 साल के बाद भारतीय पुरुष हॉकी टीम ओलंपिक के क्‍वार्टर फाइनल में पहुंच गयी है. यह संयोग जर्मनी और अर्जेंटीना के बीच ड्रॉ मुकाबले के कारण हो पाया. इस समय ग्रुप बी में भारतीय टीम तीसरे नंबर पर पहुंच गयी है. […]

रियो द जिनेरियो : ओलंपिक में भारत के लिए एक बड़ी खबर है. 36 साल के बाद भारतीय पुरुष हॉकी टीम ओलंपिक के क्‍वार्टर फाइनल में पहुंच गयी है. यह संयोग जर्मनी और अर्जेंटीना के बीच ड्रॉ मुकाबले के कारण हो पाया. इस समय ग्रुप बी में भारतीय टीम तीसरे नंबर पर पहुंच गयी है. भारत के टोटल 6 अंक हैं. इस ग्रुप में टॉप पर नीदरलैंड की टीम 12 अंकों के साथ है. 9 अंकों के साथ जर्मनी की टीम दूसरे स्‍थान पर है.

भारत अभी तक चार मैच अपना खेल चुका है जिसमें दो में जीत और दो मैच में करारी हार का सामना करना पड़ा है. भारत को नीदरलैंड और जर्मनी की टीम ने 2-1 से हराया. भारत ने अर्जेंटीना को 2-1 से हराया था और आयरलैंड की टीम को 3-2 से हराया था. गुरुवार को नीदरलैंड की टीम ने भारत को 2-1 से हराया था. इस मैच में भारतीय टीम को मैच वापसी का पांच मौका मिला था, लेकिन भारत ने इसका लाभ नहीं उठा पाया और करारी हार का सामना करना पडा़.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें