36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

श्रीलंकाई राष्ट्रपति ने लिट्टे विचारधारा मिटाने का लिया संकल्प

कोलंबो : श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना ने देश में टिकाउ शांति सुनिश्चित करने के लिए ‘लिट्टे विचारधारा मिटाने’ का संकल्प लिया है जो आज भी स्थानीय और वैश्विक स्तर पर मौजूद है. सिरीसेना ने राजधानी कोलंबो के देहीवेला इलाके में जनसमूह को संबोधित करते हुए कल रात कहा, ‘मैं लिट्टे विचारधारा को स्थानीय और […]

कोलंबो : श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना ने देश में टिकाउ शांति सुनिश्चित करने के लिए ‘लिट्टे विचारधारा मिटाने’ का संकल्प लिया है जो आज भी स्थानीय और वैश्विक स्तर पर मौजूद है. सिरीसेना ने राजधानी कोलंबो के देहीवेला इलाके में जनसमूह को संबोधित करते हुए कल रात कहा, ‘मैं लिट्टे विचारधारा को स्थानीय और वैश्विक दोनो स्तर पर पूरी तरह मिटाना चाहता हूं.’ उन्होंने कहा कि चुने जाने के बाद वह सभी विश्व नेताओं के साथ दोस्ती करने में कामयाब रहे हैं और वह सुलह-सफाई के लिए उनकी सहायता पर भरोसा करेंगे.

श्रीलंकाई राष्ट्रपति ने कहा कि इस तरह का देश सुनिश्चित करेंगे जहां सभी समुदाय एक साथ शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व, सद्भाव में रह सकें. यह ऐसा एक समाज होगा जिसमें सभी के साथ बराबरी का बर्ताव किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हमने जंग खत्म कराई और बंदूकें शांत कराईं, लेकिन दीर्घकालीन शांति के लिए एक अलग देश की लिट्टे विचारधारा मिटाने में कामयाब नहीं हुए. सिरीसेना ने कहा कि बहुसंख्यक सिंहली और अल्पसंख्यक तमिल एवं मुस्लिम समुदायों के बीच शांति देश के लिए बेहद जरुरी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें