37.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

पाक, चीन को दे रहे कड़ा जवाब : राजनाथ सिंह

पाटन, पांडू व चतरा के कान्हाचट्टी में चुनावी सभाएं, राजनाथ सिंह बोले पाटन/पांडू (पलामू)/कान्हाचट्टी : केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को चतरा, पाटन और पांडू में चुनावी सभा को संबोधित किया. चतरा के कान्हाचट्टी में उन्होंने कहा : झारखंड में 20 से 24 घंटे तक काम करनेवाले लोग रहते हैं. इसके बाद भी […]

पाटन, पांडू व चतरा के कान्हाचट्टी में चुनावी सभाएं, राजनाथ सिंह बोले
पाटन/पांडू (पलामू)/कान्हाचट्टी : केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को चतरा, पाटन और पांडू में चुनावी सभा को संबोधित किया. चतरा के कान्हाचट्टी में उन्होंने कहा : झारखंड में 20 से 24 घंटे तक काम करनेवाले लोग रहते हैं. इसके बाद भी राज्य की स्थिति बदहाल है.
नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने हैं, दूसरे देश के लोग भी उनके स्वागत के लिए पलक बिछायें रहते हैं. यूपीए के शासन में चीन, पाकिस्तान के सैनिक भारत की सीमा में पांच किमी अंदर तक चले आते थे. केंद्र में भाजपा की सरकार बनते ही मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है. कांग्रेस सरकार के समय सैनिक पाकिस्तान को सफेद झंडा दिखा कर वार्ता के लिए आमंत्रित करते थे. पर हमने उन्हें कड़ा जवाब देने को कहा है.
उन्होंने कहा : भाजपा ने भारत का मान-सम्मान विदेशों में बढ़ाया है. कांग्रेस के शासन में विदेशों में भारत का कद काफी नीचे था. नरेंद्र मोदी भारत का झंडा विदेशों में जाकर बुलंद कर रहे हैं. हर जगह परिवर्तन की लहर है. जहां-जहां भाजपा की सरकार है, उन राज्यों का काफी विकास हुआ है़
एक साल में काबू होगी महंगाई
पलामू के पाटन व पांडू में गृह मंत्री ने कहा : केंद्र में भाजपा की सरकार बनने के बाद महंगाई को काबू में लाने का प्रयास किया गया. इसका सकारात्मक नतीजा भी दिखा है. एक वर्ष में महंगाई पर पूरी तरह से नियंत्रण पा लिया जायेगा. उन्होंने कहा : देश की प्रमुख समस्याएं महंगाई और भ्रष्टाचार थी. कांग्रेस के नेतृत्व में पूर्व की यूपीए सरकार में भ्रष्टाचार का बोलबाला था. जब केंद्र की सत्ता से ही भ्रष्टाचार प्रवाहित हो रही थी, तो ईमानदारी की उम्मीद नहीं की जा सकती थी. अब नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ईमानदारी के साथ काम कर रही है. ऐसे में सभी जगहों पर सुशासन दिखेगा. जब गंगोत्री पवित्र होगी, तो गंगा भी अपवित्र नहीं रहेगी.
भाजपा का साथ दें
उन्होंने कहा : कांग्रेस कुशासन का प्रतीक बन चुकी है और भाजपा सुशासन का. जिस तरह लोकसभा चुनाव में झारखंड के लोगों ने भाजपा को समर्थन दिया, उसी तरह इस चुनाव में भी साथ दें, ताकि स्थिर सरकार बने और राज्य का विकास हो. उन्होंने कहा : जो लोग बंदूक के बल पर व्यवस्था परिवर्तन की बात सोचते हैं, वे गलत हैं. लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत ही व्यवस्था में बदलाव आ सकता है. गृह मंत्री ने माओवादियों से हथियार छोड़ मुख्य धारा में लौटने की अपील की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें