क्योटोः जापान के क्योटो शहर में गुरुवार सुबह एक बड़ा हादसा हुआ है. यहां के एक एनिमेशन स्टूडियो में एक अज्ञात शख्स ने आग लगा दी. इस घटना में अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है तो वहीं कई लोग घायल हैं. बताया जा रहा है कि शख्स ने स्टूडियो में जानबुझकर आग लगायी है. बिल्डिंग में लगी आग को करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बुझा लिया गया.
जापान के पुलिस ने बयान दिया है कि इस घटना में कई लोगों की हालत काफी गंभीर है. ये घटना जापानी वक्त के मुताबिक, सुबह 10.30 बजे घटी थी. जिस शख्स ने तरल पदार्थ छिड़ककर स्टूडियो में आग लगायी है, वह भी घटना में घायल हो गया है. और उसे भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वह काफी गुस्से में दिखायी दे रहा था. आग लगने के बाद धमकों की गूंज दूर तक सुनाई दी. विस्तृत जानकारी का इंतजार है.