38.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

#ENGvzNZ: विश्व कप फ़ाइनल में इंग्लैंड को जीत दिलाने वाले नियम की क्यों हुई आलोचना

आईसीसी विश्वकप 2019 का ख़िताब इंग्लैंड ने अपने नाम कर लिया है. फ़ाइनल के बेहद रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड ने न्यूज़ीलैंड को हराया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी न्यूज़ीलैंड टीम ने आठ विकेट के नुक़सान पर 241 रन बनाए. इसके बाद इंग्लैंड ने भी पूरे 50 ओवरों में 241 रन ही बनाए. इसके बाद […]

आईसीसी विश्वकप 2019 का ख़िताब इंग्लैंड ने अपने नाम कर लिया है. फ़ाइनल के बेहद रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड ने न्यूज़ीलैंड को हराया.

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी न्यूज़ीलैंड टीम ने आठ विकेट के नुक़सान पर 241 रन बनाए. इसके बाद इंग्लैंड ने भी पूरे 50 ओवरों में 241 रन ही बनाए.

इसके बाद मैच सुपर ओवर में चला गया और उसमें भी दोनों टीमों के स्कोर बराबर हो गए. मगर ज़्यादा बाउंड्री लगाने के कारण कप इंग्लैंड की झोली में चला गया.

जीत के बाद इंग्लैंड के कप्तान इयॉन मॉर्गन ने कहा, "केन और उनकी टीम के प्रति मेरी सहानुभूति है. मुझे लगता है कि आज का मुक़ाबला बेहद कड़ा रहा. इस तरह की पिच पर खेलना हमारे लिए मुश्किल था. लेकिन आख़िरकार हमने ये कर दिखाया. हम बहुत खुश हैं कि आज हम ये ट्रॉफ़ी हाथ में उठा सके."

मॉर्गन ने अपने साथी खिलाड़ियों को इस जीत का श्रेय दिया और कहा कि ये कड़ी मेहनत से संभव हो सका है.

वहीं, हारने वाली टीम न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने कहा, "हम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करना चाहते थे. हमें लगा कि रन बनाना चुनौतीपूर्ण होगा. हम सोच रहे थे कि वर्ल्ड कप फ़ाइनल के लिए 240-250 रन काफ़ी होंगे. ये बेहतरीन खेल रहा. इसमें हमारे लिए कई सकारात्मक चीज़ें रहीं."

उन्होंने कहा, "वो (स्टोक्स की दुर्घटनावश हुई बाउंड्री) अफ़सोस जनक रही. आप उम्मीद करते हैं कि वो ऐसे वक्त पर ना हो."

मैच ख़त्म होने के बाद #CWC19Final ट्रेंड करने लगा और लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी.

जिस वक्त वर्ल्ड कप का ये रोमांचक मुक़ाबला चल रहा था, ठीक उसी वक्त विंबलडन का ख़िताबी मुकाबला भी खेला जा रहा था. जिसमें नोवाक जोकोविच ने रोजर फ़ेडरर को हरा दिया.

दर्शकों की नज़र दोनों ही खेलों पर बनी हुई थी, इस बीच विंबलडन ने आईसीसी को एक दिलचस्प ट्वीट किया.

https://twitter.com/ESPNcricinfo/status/1150483562920939520

फ़ाइनल मुकाबला तो इंग्लैंड ने जीता, लेकिन तारीफ़ न्यूज़ीलैंड के खेल की भी खूब हुई.

क्रिकेट वर्ल्ड कप ने ट्वीट कर इंग्लैंड को वर्ल्ड चैंपियन बताया और साथ ही कहा, "एक विजेता, लेकिन दो चैंपियन टीमें".

https://twitter.com/cricketworldcup/status/1150478574786371584

ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरीज़ा मे ने ट्वीट कर इंग्लैंड की टीम को बधाई दी.

https://twitter.com/theresa_may/status/1150489298438959105

वहीं भारत के ही पूर्व क्रिकटर गौतम गंभीर ने कहा, "खेल के विजेता का फ़ैसला सबसे ज़्यादा बाउंड्री लगाने वाले के आधार पर हुआ. आईसीसी का ये बेतुका नियम है. टाई होना चाहिए था. मैं दोनों टीमों को बधाई दूंगा जिन्होंने बेहतरीन फ़ाइनल खेला. दोनों विजेता हैं."

https://twitter.com/GautamGambhir/status/1150476241188741120

पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने ट्वीट किया, "मैं उस नियम से सहमत नहीं हूं. लेकिन नियम तो नियम होते हैं. इंग्लैंड को आख़िरकार वर्ल्ड कप जीतने की बधाई. मेरी सहानुभूति कीवियों के साथ है, जो आख़िर तक लड़े. बढ़िया खेल."

https://twitter.com/YUVSTRONG12/status/1150473596852043776

वहीं विरेंद्र सेहवाग ने लिखा, "भारत में न्यूज़ीलैंड के कई प्रशंसक हैं, आज उन्होंने अपनी खेल भावना से और भी कई प्रशंसक बना लिए."

https://twitter.com/virendersehwag/status/1150491198231990272

इंग्लैंड पहली बार विश्व कप जीता है. ये भी दिलचस्प है कि 23 साल बाद वनडे वर्ल्ड कप को नया चैंपियन मिला है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

]]>

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें