36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

चंद्रमा के सबसे दूर के हिस्से की पहली अनदेखी तस्वीरें चीनी यान ने की जारी

360 डिग्री का विशाल दृश्य पेश करने वाली तस्वीरें जारी क्वेक्यिाओ उपग्रह से भेजी गयीं तस्वीरें चंद्रमा पर उतरने वाले चीन के चांग’इ-4 अंतरिक्षयान ने उतरने वाली जगह के व्यापक दृश्य को दिखाने वाली पहली तस्वीर भेजी है. शुक्रवार को आधिकारिक मीडिया की एक खबर में यह जानकारी दी गयी. यह यान धरती से कभी […]

  • 360 डिग्री का विशाल दृश्य पेश करने वाली तस्वीरें जारी
  • क्वेक्यिाओ उपग्रह से भेजी गयीं तस्वीरें
चंद्रमा पर उतरने वाले चीन के चांग’इ-4 अंतरिक्षयान ने उतरने वाली जगह के व्यापक दृश्य को दिखाने वाली पहली तस्वीर भेजी है. शुक्रवार को आधिकारिक मीडिया की एक खबर में यह जानकारी दी गयी. यह यान धरती से कभी न नजर आने वाले चंद्रमा के सबसे दूर के हिस्से पर उतरने वाला पहला अंतरिक्षयान है.
अंतरिक्ष महाशक्ति बनने के चीन के मनोबल को बढ़ाते हुए चांग’इ-4 तीन जनवरी को चंद्रमा के सबसे दूर के हिस्से में उतरा और प्राकृतिक उपग्रह के कभी न देखे गये हिस्से तक पहुंचने वाला विश्व का पहला अंतरिक्षयान बन गया. सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की खबर के मुताबिक, चीन राष्ट्रीय अंतरिक्ष प्रशासन (सीएनएसए) ने लैंडर के सबसे ऊपरी हिस्से पर लगे कैमरे से ली गयी 360 डिग्री का विशाल दृश्य पेश करने वाली तस्वीरें जारी की.
खबर में बताया गया कि ये तस्वीरें क्वेक्यिाओ उपग्रह से भेजी गयीं. साथ ही इसमें बताया गया कि इन तस्वीरों से वैज्ञानिकों को अतंरिक्षयान के आस-पास मौजूद भू-भाग एवं मैदान के प्राकृतिक रूप का प्रारंभिक विश्लेषण करने में मदद मिलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें