38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Pakistan : अमेरिकी ड्रोन हमलों में 2,714 लोगों की मौत

इस्लामाबाद: अमेरिका ने पाकिस्तान के भीतर आतंकवादियों और चरमपंथियों को निशाना बनाकर जनवरी, 2004 से अभी तक कुल 409 ड्रोन हमले किये हैं, जिनमें 2,714 लोग मारे गये हैं. 728लोगइन हमलों में घायल हुए हैं. डॉन में शुक्रवार को प्रकाशित खबर के अनुसार, सीआईए संचालित इन ड्रोन द्वारा बजाउर, बानू, हांगू, खैबर, खुर्रम, मोहमंद, उत्तरी […]

इस्लामाबाद: अमेरिका ने पाकिस्तान के भीतर आतंकवादियों और चरमपंथियों को निशाना बनाकर जनवरी, 2004 से अभी तक कुल 409 ड्रोन हमले किये हैं, जिनमें 2,714 लोग मारे गये हैं. 728लोगइन हमलों में घायल हुए हैं.

डॉन में शुक्रवार को प्रकाशित खबर के अनुसार, सीआईए संचालित इन ड्रोन द्वारा बजाउर, बानू, हांगू, खैबर, खुर्रम, मोहमंद, उत्तरी वजीरिस्तान, मुश्की, ओरक्जई और दक्षिण वजीरिस्तान में हमले कियेगये.

सबसे ज्यादा ड्रोन हमले वर्ष 2008 से वर्ष 2012 के बीच पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के शासनकाल में हुए.

नेशनल काउंटर टेररिज्म अथॉरिटी (नाक्टा) के सूत्रों का हवाला देते हुए अखबार ने लिखा है कि इस अवधि में 336 हवाई हमले हुए, जिनमें 2,282 लोगों की जान गयी और 658 लोग घायल हुए.

अधिकारियों ने बताया कि अकेले वर्ष 2010 में 117 हमले हुए, जिनमें 775 लोग मारे गये और 193 लोग घायल हो गये थे.

पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज (पीएमएल-एन) के कार्यकाल में वर्ष 2013 से वर्ष 2018 तक 65 ड्रोन हमले हुए. इनमें 301 लोग मारे गये, जबकि 70लोग घायल हुए.

वर्ष 2018 में दो ड्रोन हमले हुए, जिनमें एक व्यक्ति मारा गया और एक अन्य घायल हुआ.

तहरीक-ए-पाकिस्तान का शीर्ष नेतृत्व ऐसे ही ड्रोन हमले में मारा गयाथा. तालिबान प्रमुख मुल्ला अख्तर मंसूर भी ऐसे ही ड्रोन हमले में मारा गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें