33.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

हमसे ज्यादा तेजी से बढ़ रहा है ग्लोबल वार्मिंग, बोले संयुक्त राष्ट्र के प्रमुख

संयुक्त राष्ट्र: संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने केरल में आयी विनाशकारी बाढ़ और कैलिफोर्निया में लगी जंगल की आग का हवाला देकर बड़े जलवायु संकट को रोकने के लिए कदम उठाने पर जोर दियाहै. साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि जलवायु में परिवर्तन ‘हमारे प्रयासों से भी तेज गति से घटित हो रहा है’. […]

संयुक्त राष्ट्र: संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने केरल में आयी विनाशकारी बाढ़ और कैलिफोर्निया में लगी जंगल की आग का हवाला देकर बड़े जलवायु संकट को रोकने के लिए कदम उठाने पर जोर दियाहै. साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि जलवायु में परिवर्तन ‘हमारे प्रयासों से भी तेज गति से घटित हो रहा है’. संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने कहा कि पिछले साल हजारों लोगों की मौत हुई और 320 अरब डॉलर का नुकसान हुआ.

जलवायु संबंधित आपदाएं इसकी जिम्मेदार रही. बुधवार को यहां ‘2018: नयी जलवायु अर्थव्यवस्था रिपोर्ट’ पेश करते हुए गुटेरेस ने कहा, ‘जलवायु परिवर्तन हमारे प्रयासों से भी तेज रफ्तार से घटित हो रहा है. इसके प्रभाव विनाशकारी रहे हैं और सबसे गरीब लोग तूफान, बाढ़, सूखा, जंगल की आग और समुद्र के बढ़ते जलस्तर से सबसे पहले और सबसे बुरी तरह प्रभावित हुए हैं.’

उन्होंने कहा, ‘इस साल, हमने भारत के केरल में विनाशकारी बाढ़, कैलिफोर्निया और कनाडा में जंगल की आग देखी, जो उत्तरी गोलार्द्ध के मौसम के स्वरूप को प्रभावित कर रही है. पिछले 19 सालों में से 18 साल का रिकाॅर्ड सबसे गर्म साल का रहा और वातावरण में ग्रीन हाउस गैसों की सघनता लगातार बढ़ती जा रही है.’

गौरतलब है कि दक्षिण भारतीय राज्य केरल को इस साल 100 साल के इतिहास में सबसे भयानक बाढ़ का सामना करना पड़ा. करीब 80 बांधों में पानी का प्रवाह बेहद बढ़ गया और 370 से अधिक लोगों को जान गंवानी पड़ी. केरल के मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन ने कहा था कि बाढ़ से प्रभावित 12 लाख लोग राज्य के 3,314 राहत शिविरों रह रहे हैं.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें