काबुल :अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में आज आत्मघाती हमले में आठ पत्रकार समेत 25 लोगों की मौत हो गयी. पहला विस्फोट शहर के शहसाद्रक इलाके में सुबह आठ बजे हुआ. यहां आत्मघाती हमले को कवर कर रहे पत्रकारों के बीच कैमरामैन के वेशभूषा में एक शख्स आया और खुद को उड़ा लिया. इस हमले में करीब आठ पत्रकारों के मारे जाने की सूचना है.वहीं 11 बच्चों भी इस हमले में मारे गये हैं.
एएफपी (एजेंसी फ्रांसे प्रेसे) के शाह मिराई नामक फोटोग्राफर और स्थानीय टीवी पत्रकार गाजा रसूली की भी मौत हो गयी.वहीं कई पत्रकारों के घायल होने की सूचना है. इनमें रायटर्स और अलजजीरा के दो पत्रकार भी शामिल है. घटना सुबह आठ बजे की है.जहां हमला हुआ वहां नाटो का अफगान हेडक्वार्टर भी है.

