25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

तमिलनाड के मुख्यमंत्री का ”अभद्र” कार्टून बनानेवाले कार्टूनिस्ट गिरफ़्तार

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलनीसामी का ‘अभद्र’ कार्टून बनाने की वजह से एक कार्टूनिस्ट को गिरफ़्तार किया गया है. बाला पेशे से एक फ़्रीलांस कार्टूनिस्ट हैं और महाजनों से ज़्यादा सूद पर कर्ज़ लेने वाले किसान परिवार की हालिया ख़ुदकुशी के बाद उन्होंने ये कार्टून बनाया था. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ तिरुनेलवेली ज़िले की […]

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलनीसामी का ‘अभद्र’ कार्टून बनाने की वजह से एक कार्टूनिस्ट को गिरफ़्तार किया गया है.

बाला पेशे से एक फ़्रीलांस कार्टूनिस्ट हैं और महाजनों से ज़्यादा सूद पर कर्ज़ लेने वाले किसान परिवार की हालिया ख़ुदकुशी के बाद उन्होंने ये कार्टून बनाया था.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ तिरुनेलवेली ज़िले की पुलिस ने चेन्नई में ये गिरफ़्तारी की.

तिरुनेलवेली ज़िले के कलेक्टर संदीप नांदुरी की शिकायत पर कार्टूनिस्ट बाला को गिरफ्तार किया गया है.

बाला ने अपने कार्टून में राज्य के मुख्यमंत्री समेत ज़िला कलेक्टर और सिटी पुलिस के चीफ़ को भी ‘निशाने पर लिया’ था.

तिरुनेलवेली ज़िले के सचिवालय दफ्तर में एक व्यक्ति ने कथित तौर पर महाजन के उत्पीड़न से तंग आकर पत्नी और दो बच्चों के साथ खुदकुशी की कोशिश की.

23 अक्टूबर को घटना के दिन ही महिला और दोनों बच्चों की मौत हो गई थी जबकि पीड़ित व्यक्ति की मौत अगले दिन हुई.

इस घटना पर कार्टूनिस्ट बाला का कार्टून 24 अक्टूबर से सोशल मीडिया में है.

पीटीआई के मुताबिक़ घटना के सिलसिले में पुलिस ने महाजन और उसकी पत्नी समेत तीन लोगों को गिरफ़्तार किया और मुख्यमंत्री पलनीसामी ने भी ज़्यादा सूदखोरी की शिकायतों से फ़ौरन निपटने के लिए ज़िला कलेक्टरों और पुलिस अधिकारियों को निर्देश जारी किया है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

]]>

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें