तेल अवीव : नरेंद्र मोदी ने बुधवार को इस्राइल के राष्ट्रपति रुवेन रिवलिन से मुलाकात की. रुवेन ने प्रोटोकॉल तोड़कर पीएम मोदी का स्वागत किया. इस अवसर पर दोनों ने मीडिया से भी बात की. पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया में ट्रेड और कॉमर्स के डेफिनेशन को देखा जाए तो 'आई' फॉर 'आई', 'आई' विद आई जैसे टर्म इस्तेमाल किया जाता है.

उन्होंने कहा कि मैं यहां इंडिया का 'आई' और इजरायल का 'आई' जोड़ने आया हूं. मैं यहां अपनापन अनुभव कर रहा हूं. आप प्रोटोकॉल तोड़कर सड़क पर मुझे लेने पहुंचे, ये सवा सौ करोड़ भारतीयों का सम्मान है. मैं आपका आभार व्यक्त करता हूं.

आपको बता दें कि पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने पीएम मोदी के लिए 5 प्रोटोकॉल तोड़े. मोदी 70 साल में इस्त्राइल जाने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं. उनका जिस तरह यहां स्वागत किया गया, इजरायल में ऐसा सम्मान सिर्फ अमेरिका के राष्ट्रपति और पोप को मिलता है.

नेतन्याहू ने इन प्रोटोकॉलों को किया नजर अंदाज
1. पीएम मोदी जब तेल अवीव एयरपोर्ट पहुंचे तो इस्राइल के पीएम के साथ 11 मंत्री और सरकार के 40 डेलिगेट्स वहां उपस्थित थे. अमेरिका के राष्ट्रपति और पोप के अलावा किसी और शख्स के लिए पहले ऐसा नहीं हुआ था.
2. पीएम मोदी के स्वागत में एयरपोर्ट पर दोनों देशों का राष्ट्रगान गाया गया. वहीं, गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इस अवसर पर भी नेतन्याहू वहां उपस्थित थे.
3. पीएम मोदी अपने 3 दिन की यात्रा के दौरान यहां 18 कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इनमें से 12 में इस्त्राइल के पीएम उनके साथ रहेंगे.
4. नेतन्याहू अपने देश में आने वाले बड़े नेता के साथ एक बैठक और लंच/डिनर करते हैं लेकिन पीएम मोदी के साथ वे दो डिनर और दो लंच करेंगे.
5. दौरे के आखिरी दिन पीएम मोदी को गुडबाय कहने के लिए इजरायली प्रधानमंत्री एयरपोर्ट पर उपस्थित रहेंगे. उनके साथ उनकी पूरी कैबिनेट होगी.
