Weather Forecast Today LIVE Update : देश के अधिकांश हिस्सों में ठंड (Winter) के कहर के साथ ही बारिश (Rain) और बर्फबारी (Snowfall) का दौर भी जारी है. पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय (western disturbance) के कारण एकबार फिर से मौसम बिगड़ (Winter) गया है. मौसम विभाग की मानें तो (18 February) पश्चिमी विक्षोभ के कारण देश के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी(SnowFall ) और बारिश (Rain) होने के आसार हैं. मौसम से जुड़ी (Delhi NCR, jharkhand, bihar Uttar Pradesh, West Bengal, Madhya pradesh, jammu kashmir Weather updates) हर अपडेट के लिए बने रहें prabhatkhabar.com के साथ...
झारखंड की राजधानी रांची सहित राज्य के कई जिलों में सुबह से आसमान में बादल नजर आ रहे हैं. सूबे में आज बारिश होने के आसार हैं.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बृहस्पतिवार को अधिकतम तापमान 27.8 डिग्री सेल्सियस पर दर्ज किया गया, जो सामान्य से चार डिग्री से अधिक है. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली के कुछ हिस्सों में सुबह धुंध और कोहरा देखा गया, लेकिन दिन में आसमान साफ रहा. शहर का न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से एक डिग्री कम है. मौसम विभाग ने शहर में शुक्रवार की सुबह कोहरा छाये रहने और फिर बाद में आकाश साफ रहने की संभावना जताई है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान 28 और 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है.
उत्तर प्रदेश में पिछले चौबीस घंटे में कई स्थानों पर हल्की और बहुत हल्की बारिश हुई, लेकिन पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में गरज और चमक के साथ बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के सभी मंडलों में दिन के तापमान में कोई खास बदलाव नहीं देखा गया. विभाग ने बताया कि प्रदेश में सबसे कम न्यून्तम तापमान मुजफफरनगर में सात डिग्री दर्ज किया गया. जबकि, सबसे अधिक अधिकतम तापमान 29.7 डिग्री सेल्सियस वाराणसी में दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान में कहा है कि प्रदेश में मौसम आम तौर पर खुश्क रहेगा और कुछ स्थानों पर सुबह के समय कोहरा छाये रहने का अनुमान है.
मौसम विभाग का अनुमान है कि गुरुवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम आम तौर पर खुश्क रहेगा, कुछ स्थानों पर सुबह के समय हल्का कोहरा रहने की संभावना है जबकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम आम तौर पर खुश्क रहेगा.
उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों में पिछले 24 घंटो में कहीं-कही बहुत हल्की बारिश हुई है. मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में गरज के साथ छींटे पड़े और कहीं-कहीं हल्की बारिश हुई. प्रयागराज और झांसी मंडलों में दिन के तापमान में थोड़ी बढ़ोत्तरी देखी गयी जबकि प्रदेश के अन्य मंडलों में कोई खास बदलाव नहीं देखा गया.