Holi Weather Forecast : होली के दिन देश के कुछ राज्यों में बारिश की संभावना है. इन राज्यों में झारखंड भी शामिल है. मौसम विभाग ने होली से पहले राजस्थान और पश्चिमी तथा मध्य भारत के बड़े हिस्से में गरज के साथ बौछारें पड़ने और ओलावृष्टि की संभावना व्यक्त की है. आपको बता दें कि देश भर में सात और आठ मार्च को होली का त्योहार मनाया जाएगा. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने उष्णकटिबंधीय मौसम प्रणालियों के कारण बुधवार तक गरज के साथ बौछारें पड़ने और ओलावृष्टि का पूर्वानुमान जताया है.
आईएमडी के अनुसार, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और गुजरात में 7-8 मार्च तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. आठ मार्च तक पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश, गुजरात, मराठवाड़ा और मध्य महाराष्ट्र में भी इसी तरह का मौसम रहने की संभावना है.
बेमौसम बारिश होने की संभावना
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा है कि गुजरात के कुछ हिस्सों में अगले चार दिनों के दौरान बेमौसम बारिश होने की संभावना है. आईएमडी के अहमदाबाद केंद्र ने कहा कि उत्तर और दक्षिण गुजरात के क्षेत्रों में अगले चार दिनों के दौरान हल्की बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने बनासकांठा, पाटन, डांग, तापी, नवसारी और वलसाड जिलों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश के साथ बिजली गिरने और 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं बहने का भी पूर्वानुमान किया है.
होली के दिन झारखंड में बारिश के आसार
मौसम का मिजाज होली में खलल डाल सकता है. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान किया है कि होली के दिन पूरे झारखंड में गर्जन के साथ बारिश हो सकती है. मंगलवार से ही मौसम का मिजाज बदल सकता है. आठ मार्च को लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. इस दिन ओला भी पड़ सकता है. पहले राज्य के पश्चिमी व मध्य भाग में ही बारिश होने का अनुमान किया गया था. मौसम केंद्र के अनुसार, राज्य में नौ मार्च तक मौसम का मिजाज बदला रह सकता है. 10 मार्च से मौसम शुष्क रहेगा. फिलहाल राजधानी का अधिकतम तापमान 30 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया जा रहा है. वहीं आनेवाले दिनों में अतिकतम तापमान बढ़कर 34 डिग्री सेल्सियस होने का अनुमान है.