Viral Video: फटी रह जाएंगी आंखें! हैरान कर देगा इस कुत्ते का कारनामा, वायरल हो रहा वीडियो
Viral Video: सोशल मीडिया पर कुत्ते की अनोखी प्रतिभा वाला यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसकी ऊंची कूद और लंबी छलांग ने इंटरनेट पर धूम मचा दी है. वीडियो न सिर्फ कुत्ते की अविश्वसनीय क्षमता दर्शा रहा है, बल्कि यह भी दिखा रहा है कि इंसानों के आसपास रहने वाले इस जानवर को अगर सही से ट्रेंड किया जाए तो यह क्या-क्या कारनामा कर सकता है.
Viral Video: कुत्ता इंसानों के सबसे करीब रहने वाला जानवर, जो जरूरत पड़ने पर अपने मालिक के लिए अपनी जान की बाजी भी लगा देता है. इसे सही से ट्रेंड किया जाए तो ये ऐसे कारनामे भी कर देता है जो शायद दूसरे जानवरों के लिए असंभव हो. सेना से लेकर पुलिस और कई विभाग इसी कारण अपने दल में डॉग स्क्वायड रखते हैं. सोशल मीडिया पर ऐसे ही एक विलक्षण कुत्ते का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस कुत्ते की प्रतीक्षा, ऊंची कूंद, लॉग जंप देखकर कोई भी दंग रह जाएगा. इसके कारनामे ऐसे हैं कि बिना आंखों देखे यकीन ही नहीं होगा कि एक कुत्ता ऐसे-ऐसे काम भी कर सकता है. वीडियो को एक्स पर @AMAZlNGNATURE के आईडी से शेयर किया गया है. जो तेजी से वायरल हो रहा है.
देखकर भी आंखों पर नहीं होगा यकीन
इस कुत्ते के कारनामों आंखों से देखने के बाद भी किसी को यकीन नहीं होगा. वीडियो में दिख रहा है कि काफी ऊंचाई पर एक पोटली रखी गई है. इसी दौरान कुत्ता दौड़ता हुआ आता है और कई फीट ऊंची सीधी दीवार पर चढ़कर उस पोटली को उतार लेता है. यहीं नहीं इसके असल कारनामे तो अभी बाती हैं. वीडियो में आगे दिख रहा है कि यह कुत्ता अमेजिंग जंप लगाता है. अपनी लॉग जंप से कुत्ते ने एक बार फिर सबको हैरान कर दिया. दौड़ता हुआ यह कुत्ता बात बात में कई मीटर दूर कूद गया. एक बड़ी सी गेट को भी इसने एक ही जंप में पार कर दिया. वीडियो देखकर आप भी अपने दांतों तले उंगली दबा लेंगे.
वायरल हो रहा वीडियो
सोशल मीडिया पर कुत्ते की अनोखी प्रतिभा वाला यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसकी ऊंची कूद और लंबी छलांग ने इंटरनेट पर धूम मचा दी है. वीडियो न सिर्फ कुत्ते की अविश्वसनीय क्षमता दर्शा रहा है, बल्कि यह भी दिखा रहा है कि इंसानों के आसपास रहने वाले इस जानवर को अगर सही से ट्रेंड किया जाए तो यह क्या-क्या कारनामा कर सकता है. इस वीडियो को @AMAZlNGNATURE के आईडी से शेयर किया गया है. वीडियो में दिखाया गया दृश्य किसी हॉलीवुड फिल्म के एक्शन सीन से कम नहीं. कुत्ते की हर छलांग मारने की क्षमता, संतुलन और आत्मविश्वास उसे सुपर डॉग बना रहा है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो को लाखों लोगों ने देखा है. कई लोग कमेंट्स में लिख रहे हैं “ये कुत्ता है या सुपरमैन?” एक यूजर ने लिखा “इसकी जंप देखकर विश्वास ही नहीं हो रहा है.
