Viral Video: धरती का घास छोड़ बकरी चढ़ी बिजली की तार पर चरने, वीडियो वायरल 

Viral Video: एक बकरी घास खाने के लिए बिजली के तार पर चढ़ गई. अब बकरी का बिजली के तार पर खड़े होकर घास खाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. आप भी देखिए, आखिर एक बकरी बिजली के तार पर खड़ी दिखती कैसी है.

By Neha Kumari | April 6, 2025 8:11 AM

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि बकरी बिजली के तारों पर चढ़कर घास खा रही है. लोग उसे नीचे से हैरानी भरे नजरों से देख रहे हैं. वीडियो में नजर आ रहा है कि एक सफेद रंग की बकरी अपने चारों पैरों के सहारे बिजली के तार पर ऐसे खड़ी है, मानों यह उसके रोज का काम हो. बकरी का बैलेंस इतना अच्छा होता है कि वह एक बार भी नहीं लड़खड़ाती.

वह बिजली के तार पर खड़ी होकर बिना किसी दिक्कत के बिल्कुल आराम से घास खाती है. उसकी आंखों में जरा भी गिरने का डर नहीं था. लेकिन इस वीडियो को देखने के बाद एक सवाल उठता है कि आखिर बकरी बिजली के तार पर चढ़ी कैसे? बिजली के तार के ऊपर घास का ढेर रखा किसने? सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस वीडियो को @Bankokboy17 के अकाउंट से शेयर किया गया है.

यह भी पढ़े: Viral Video: पत्नी के गहने बिके, बिस्तर बना कार, अब सोशल मीडिया पर वीडियो मचा रहा है बवाल!