रूस से लगातार संघर्ष के बीच यूक्रेन ने भारत से मदद की उम्मीद जताई है. सामने आयी जानकारी के मुताबिक G-7 शिखर सम्मेलन में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की ने पीएम मोदी से युद्ध खत्म करने में सहायता की अपील की. बता दें 21 मई को भारत और यूक्रेन दोनों ही देशों के नेताओं ने जापान के हिरोशिमा में मुलाकात की थी. सामने आयी जानकारी के मुताबिक जेलेंस्की ने पीएम मोदी के समक्ष और कोई मांग पेश नहीं की है उन्होंने सिर्फ शांति स्थापित करने के लिए पीएम मोदी से सहायता की अपील की है.
पीएम मोदी ने युद्ध पर दी प्रतिक्रिया
राष्ट्रपति जेलेंस्की ने पीएम मोदी के समक्ष इसके लिए एक पीस प्लान भी पेश किया है. जेलेंस्की का मानना है कि दुनिया के कई देश सबसे बड़े लोकतंत्र की ओर उम्मीद भरी नजरों से देख रहे हैं. फिलहाल, जेलेंस्की के तरफ से दिए गए प्रस्ताव पर विचार विमर्श किया जा रहा है. पीएम मोदी ने जी-7 शिखर सम्मलेन के दूसरे दिन के नौवें सेशन में यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे युद्ध का जिक्र किया था. नौवें सेशन में उन्होंने वर्ल्ड पीस, स्टेबिलिटी और प्रोस्पेरिटी जैसे विषयों पर चर्चा की. इस दौरान यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध का मामला छाया रहा.
हम यथासंभव करेंगे प्रयास
राष्ट्रपति जेलेंस्की के बयान का हवाला देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि- आज हमने राष्ट्रपति जेलेंस्की को सुना. कल मेरी उनसे मुलाकात भी हुई थी. मैं वर्तमान परिस्थिति को राजनीति या इकॉनमी का मुद्दा नहीं मानता. मेरा मानना है कि यह मानवता का मुद्दा है, मानवीय मूल्यों का मुद्दा है. हमने शुरू से कहा है कि संवाद और कूटनीति ही एकमात्र रास्ता है और इस परिस्थिति के समाधान के लिए, भारत से जो कुछ भी बन पड़ेगा, हम यथासंभव प्रयास करेंगे.