33.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

सुबह की न्यूज डायरी : मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आज फिर ईडी के सामने पेश होंगे शिवसेना सांसद संजय राउत

Today NewsWrap : आज मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सोनिया गांधी और शिवसेना सांसद संजय राउत से प्रवर्तन निदेशालय फिर पूछताछ करेगा. इसके साथ ही, वह टीएमसी विधायक माणिक भट्टाचार्य से भी सवाल पूछेगा. पार्थ चटर्जी उसकी हिरासत में हैं ही. दिनभर की ताजा खबरों के लिए आप हमारे साथ बने रहें.

आपका स्वागत है सुबह की न्यूज डायरी पर (27 जुलाई, बुधवार) एक नजर डालते हैं आज की अहम खबरों पर. देश-विदेश में होने वाले मुख्‍य कार्यक्रमों की बात करें तो…

  • मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आज फिर प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश होंगे शिवसेना सांसद संजय राउत

  • नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी से आज फिर पूछताछ करेगा प्रवर्तन निदेशालय

  • सोनिया गांधी से प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ के विरोध में आज भी देशभर में प्रदर्शन करेगी कांग्रेस

  • शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में टीएमसी विधायक माणिक भट्टाचार्य आज प्रवर्तन निदेशालय के सामने होंगे पेश

  • गुजरात के भावनगर में जहरीली शराब से हुई मौतों के विरोध में आज भाजपा के मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन करेगी आप

  • बिहार के 37 स्कूलों में रविवार की जगह शुक्रवार को छुट्टी, जांच शुरू

  • कर्नाटक में भाजपा के युवा मोर्चा के जिला सचिव की बेरहमी से कर दी गई हत्या

  • भारत और वेस्टइंडीज के बीच चल रही वनडे सीरीज का आखिरी मैच शाम 7 बजे से खेला जाएगा

  • कॉमनवेल्थ गेम्स में नहीं खेलेंगे नीरज चोपड़ा, चोट की वजह से एक महीने करेंगे आराम

-अब एक नजर प्रमुख खबरों पर जो आपको अपडेट रखेंगी.
National Herald Case: सोनिया गांधी से आज फिर पूछताछ करेगा प्रवर्तन निदेशालय, कल छह घंटे तक चला सवाल-जवाब

National Herald Case: नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी बुधवार को दोबारा सोनिया गांधी से पूछताछ कर सकती है. सोनिया गांधी को नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए बुधवार को ईडी ने फिर बुलाया है. बता दें, इससे पहले आज यानी मंगलवार को भी सोनिया गांधी की ईडी के सामने पेशी हुई. ईडी ने नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सोनिया गांधी से करीब छह घंटे तक पूछताछ की. अब बुधवार को एक बार फिर सोनिया से ईडी पूछताछ कर सकती है.

विस्तृत रिपोर्ट

विपक्षी दलों के 19 राज्यसभा सांसद निलंबित, तृणमूल ने कहा- देश में लोकतंत्र को निलंबित कर दिया गया

सदन में ‘अशोभनीय आचरण’ के कारण राज्यसभा में विपक्षी दलों के 19 सांसदों को मंगलवार को निलंबित कर दिया गया. इन्हें इस सप्ताह के शेष सत्र के लिए निलंबित किया गया है. जिन सांसदों को निलंबित किया गया है, उनमें 7 तृणमूल कांग्रेस के, 6 द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम (डीएमके) के, 3 तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के, 2 सीपीएम के और 1 सीपीआई के हैं.

विस्तृत रिपोर्ट

5G In India: भारत में सितंबर-अक्टूबर तक शुरू हो जाएगी 5G सेवा, केंद्रीय संचार मंत्री ने दी अहम जानकारी

5G In India: केंद्रीय संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को कहा कि विभाग ने 5G की नीलामी के लिए तेजी से काम करके इस प्रोसेस को रिकॉर्ड समय में पूरा किया है. अश्विनी वैष्णव ने कहा कि दिन के अंत तक 4 राउंड पूरे हुए हैं. उन्होंने कहा कि अभी तक की निलामी को देखकर लग रहा है कि इस बार सबसे ज्यादा राजस्व आएगा.

विस्तृत रिपोर्ट

CWG 2022: ओलिंपिक मेडलिस्ट लवलीना बोरगोहेन की कोच संध्या गुरुंग को मिली खेलगांव में रहने की अनुमति

बर्मिंघम : स्टार मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन की निजी कोच संध्या गुरुंग को मंगलवार को राष्ट्रमंडल खेलों के लिए एक्रीडिटेशन (मान्यता) मिल गया. ओलंपिक कांस्य पदक विजेता लवलीना ने दावा किया था कि उनके कोच के ‘लगातार उत्पीड़न’ के कारण राष्ट्रमंडल खेलों के लिए उनकी तैयारियां प्रभावित हो रही हैं. संध्या भारतीय टीम की सहायक कोच भी हैं. उन्हें प्रतियोगिता से कुछ ही दिन पहले भारतीय दल में शामिल किया गया. रविवार को यहां पहुंचने पर उन्हें खेल गांव में प्रवेश की स्वीकृति नहीं मिली क्योंकि उनके पास एक्रीडिटेशन नहीं था जिससे विवाद पैदा हो गया.

विस्तृत रिपोर्ट

झारखंड के CM के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद को ED का समन, 1 अगस्त को पेश होने का निर्देश

Jharkhand News: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद को ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने समन भेजा है. इन्हें 1 अगस्त को ईडी ऑफिस में पेश होने का निर्देश दिया गया है. आपको बता दें कि सीएम के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा ईडी रिमांड पर हैं. इससे पहले ईडी ने छापामारी कर झारखंड की निलंबित आईएएस पूजा सिंघल को गिरफ्तार किया था और रिमांड पर लेकर पूछताछ की थी. वह फिलहाल होटवार जेल में हैं.

विस्तृत रिपोर्ट

योगी सरकार का भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार, फर्जीवाड़े में हटाए गए प्राविधिक शिक्षा बोर्ड के सचिव और निदेशक

Lucknow News: फॉर्मेसी कॉलेजों को अनापत्ति प्रमाणपत्र (NOC) देने में अनियमितता बरतने के आरोप में प्राविधिक शिक्षा निदेशक और प्राविधिक शिक्षा परिषद पर बड़ी गाज गिरी है. योगी सरकार ने एक्शन लेते हुए प्राविधिक शिक्षा निदेशक मनोज कुमार और प्राविधिक शिक्षा परिषद के सचिव सुनील कुमार सोनकर को उनके पद से हटा दिया है. प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल के निर्देश के बाद दोनों अधिकारियों को पद से हटाया गया है.

विस्तृत रिपोर्ट

बिहार में बुडको के इंजीनियर के पास आय से पांच गुनी अधिक संपत्ति मिली, कई जगह फ्लैट व जमीन

पटना. बिहार सरकार की विशेष निगरानी इकाई (एसवीयू) ने मंगलवार को बिहार अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (बुडको) के कार्यपालक अभियंता अनिल कुमार यादव की करोड़ों रुपये की काली कमाई का खुलासा किया है. एसवीयू की दो अलग-अलग टीमों ने कार्यपालक अभियंता के राजापुर पुल स्थित बुडको कार्यालय और पुनाईचक स्थित फ्लैट पर जांच की. यहां से उनको भारी मात्रा में जमीन, फ्लैट व निवेश के कागजातों के साथ ही 35 लाख के जेवरात और दो लाख रुपये नकद बरामद हुए. उनकी कुल संपत्ति अाय के ज्ञात स्रोतों से पांच गुनी अधिक बतायी गयी है.

विस्तृत रिपोर्ट

Aaj Ka Rashifal, 27 जुलाई 2022: मेष, तुला, धनु समेत इन राशियों के लिए दिन रहेगा शुभ, पढ़े आज का राशिफल

आज तारीख है 27 जुलाई 2022 दिन बुधवार और आप अपना दैनिक राशिफल जानना चाहेंगे कि आपका आज का दिन आपकी राशि के अनुसार कैसा रहने वाला हैं. तो चिंता मत कीजिए, हमने आपकी राशि पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों की चाल के प्रभाव अनुसार आपका आज का दिन कैसा बीतेगा,क्या होगा आज का शुभ अंक, कैसा होगा आज का लक्की रंग, इसके बारे में सटीक आंकलन किया हैं. तो आइए जानते हैं आज का राशिफल

विस्तृत रिपोर्ट

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें