34.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

9,000 प्रति किलो बिक रही ये Gold Sweet, सूरत के मिठाई दुकानदार ने की लांच, जानें आयुर्वेद में क्यों सोने को कहा जाता सेहतवर्धक

Gold Sweet Surat, 24 Carat Sone Ki Mithai, Benefits, Price : सूरत के एक मिठाई दुकानदार ने विशेष प्रकार का मिठाई लांच किया है जो सोने से जड़ा है. चंडी पडवो त्योहार को लेकर यह प्रोडक्ट लांच किया गया है. गोल्ड घरी नाम की इस सोने की मिष्ठान की किमत 9,000 रुपये प्रति किलोग्राम है. आपको बता दें कि शरद पूर्णिमा के एक दिन बाद चंडी पडवो त्योहार पड़ता है. आइये जानते हैं इस 24 कैरेट मिठाई की खासियत..

Gold Sweet Surat, 24 Carat Sone Ki Mithai, Benefits, Price : सूरत के एक मिठाई दुकानदार ने विशेष प्रकार का मिठाई लांच किया है जो सोने से जड़ा है. चंडी पडवो त्योहार को लेकर यह प्रोडक्ट लांच किया गया है. गोल्ड घरी नाम की इस सोने की मिष्ठान की किमत 9,000 रुपये प्रति किलोग्राम है. आपको बता दें कि शरद पूर्णिमा के एक दिन बाद चंडी पडवो त्योहार पड़ता है. आइये जानते हैं इस 24 कैरेट मिठाई की खासियत..

इसी मौके पर दुकानदार ने सोने की मिष्ठान की लांचिंग की है. आपको बता दें कि गुजरात का प्रसिद्ध स्वीट घरी मिष्ठान का यह नया संस्करण है जो सूरत में काफी प्रसिद्ध है.

अंग्रेजी वेबसाइट एचटी में छपी रिपोर्ट के मुताबिक दुकान मालिक रोहन ने 9,000 रुपये प्रति किलोग्राम इसकी किमत रखी है. यह सामान्य घी के साथ 660-820 रुपये प्रति किलोग्राम पर उपलब्ध है.

Also Read: Chhath और Diwali में सावधानी से करें ‘No Cost EMI’ ऑफर का उपयोग, जानें कितना Hidden Charges वसूलती है बैंक

उन्होंने बताया कि यह विशेष मिष्ठान स्वादिष्ट के साथ-साथ स्वास्थ्यवर्धक है. आयुर्वेद में स्वर्ण का विशेष महत्व होता है. इसे सेहतवर्धक वस्तु माना गया है.

Also Read: Bank Holidays In November 2020: बिहार में नवंबर में 11 दिन बंद रहेंगे बैंक, जानें दीपावली, भैया दूज, छठ जैसे महापर्व इस माह में कब

खबरों की मानें तो इसकी लॉन्चिंग को तीन दिन हो चुके हैं. बाजार सुस्त होने के कारण मांग थोड़ी कम है, मगर दुकानदार को उम्मीद है कि उनकी यह प्रोडक्ट लोगों को पसंद भी आयेगी और इसका अच्छा फीडबैक भी मिलेगा.

Also Read: November 2020 Festival List: करवा चौथ, Diwali, भाई दूज, छठ महापर्व समेत नवंबर में पड़ रहे 10 से अधिक व्रत और त्योहार, जानें डिटेल

आयुर्वेद के अनुसार सोना खाने से कोई नुकसान नहीं होता है. विशेषज्ञों की मानें तो इसे चूर्ण या कई अन्य माध्यम से पूर्व में भी लिया जाता रहा है. हिस्ट्री टीवी की मानें तो इससे रेसपीरेटरी सिस्टम तो ठीक होता ही है साथ-साथ यह शरीर में खून की कमी को भी दूर करता है.

Also Read: 499 साल बाद Diwali 2020 पर बन रहा ये दुर्लभ योग, इन राशियों की बदलेगी चाल, दिखेगा ग्रहों का अद्भुत खेल, जानें किन्हें होगा लाभ किसे नुकसान

विशेषज्ञों की मानें तो सदियों पूर्व राजा-महाराजा के काल में स्वर्ण पात्र में भोजन करना सेहतमंद व शुभ माना जाता था. आयुर्वेद के अनुसार सोने के बर्त्तन में भोजन व जल ग्रहण करने से औषधीय गुणों की वृद्धि होती है. इसके स्पर्श मात्र से भोजन, औषधी के भरपूर हो जाता है. जो स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभकारी होता है. इसके अलावा यह सौंदर्य निखार के साथ कई मामलों में लाभदायक है.

Also Read: IRCTC/Indian Railways: नवंबर से चलने वाली 68 नयी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों की पूरी सूची, बिहार, UP के यात्रियों को दिवाली-छठ में होगा फायदा
पहले भी सोने की मिठाई की जा चुकी है लांच

गुजरात में दुकान पर वर्ष 2019 या उससे पहले भी यह ख़ास सोने की मिठाई 9,000 प्रति किलो के भाव से बिकती रही है. देखिये यह वीडियो और जानें इसकी खासियत का राज

Posted By : Sumit Kumar Verma

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें