26.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Strong Password: नेटबैंकिंग पासवर्ड को रखें मजबूत, नहीं तो हो सकते हैं धोखाधड़ी के शिकार, …जानें टिप्स

Strong Password, Netbanking, Fraud : Strong Password: कोरोना काल में हमारी जिंदगी में कई बदलाव आये हैं. इनमें सबसे ज्यादा अहम नेटबैंकिंग है. ऑनलाइन बैंकिंग का प्रचलन कोरोना काल में बहुत ज्यादा बढ़ा है. ऐसे में साइबर अपराधी भी सक्रिय हो गये हैं.

Strong Password: कोरोना काल में हमारी जिंदगी में कई बदलाव आये हैं. इनमें सबसे ज्यादा अहम नेटबैंकिंग है. ऑनलाइन बैंकिंग का प्रचलन कोरोना काल में बहुत ज्यादा बढ़ा है. ऐसे में साइबर अपराधी भी सक्रिय हो गये हैं. साइबर अपराध के मामले में बढ़ोतरी हुई है. साइबर अपराध से बचने के लिए नेटबैंकिंग के पासवर्ड को मजबूत रखना जरूरी है. नेटबैंकिंग पासवर्ड को हम मजबूत कैसे बना सकते हैं, आइए जानते हैं टिप्स…

अपने पासवर्ड में कैपिटल लेटर और स्मॉल लेटर को मिला कर अक्षरों का इस्तेमाल करें. जैसे- aMiTabH. साथ ही अपने पासवर्ड में अंकों का भी इस्तेमाल किया करें. जैसे- aM1TabH. पासवर्ड में खास चिह्न (symbol) का इस्तेमाल करना बेहतर होता है. जैसे- aM1T@bH.

नेटबैंकिंग का पासवर्ड रखते समय सामान्य शब्दों या हमेशा प्रयोग में आनेवाले शब्दों-वाक्यों का प्रयोग कभी भी ना करें. जैसे- thisismypassword, 123456, 123456789, Password, 12345678, 111111, 123123, 1234567890, abc123, 000000 आदि. ऐसे पासवर्ड जल्द ही हैकर्स क्रैक कर लेते हैं.

वहीं, पासवर्ड रखते समय कंप्यूटर की-बोर्ड की लाइन में दिये गये लेटर का इस्तेमाल ना करें. जैसे- asdfg, qwert, zxcvb, 12345 आदि. कोशिश करें कि अपना पासवर्ड लंबा रखें. यह कम-से-कम आठ लेटर से ज्यादा का हो. पासवर्ड लंबा करने के लिए कभी भी जन्म की तारीख को ना जोड़े. जैसे- amitabh@1975

सुरक्षित नेटबैंकिंग के लिए मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी को रजिस्टर अवश्य करें. साथ ही हमेशा अपडेट किया करें. ऐसा करने से बैंकिंग ट्रांजैक्शन के अलर्ट आपको मिलते रहेंगे. मैसेज में आपको भेजे गये किसी भी लिंक को फॉलो करने से पहले उसकी जांच-पड़ताल अवश्य करें.

मोबाइल किसी दूसरे व्यक्ति को देना हो या रिपेयर करने के लिए देना हो, तो ब्राउजिंग हिस्ट्री को क्लियर करना ना भूलें. मेमोरी में स्टोर फाइलों को क्लियर करें. ऐसा नहीं करने पर अकाउंट नंबर या दूसरी जानकारी लीक हो सकती है. नेटबैंकिंग के ऐप्लीकेशन्स को ब्लॉक करके ही मोबाइल रिपेयर करने के लिए दें. मोबाइल वापस मिलने पर आप अनब्लॉक कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें