Shashi Tharoor News: कांग्रेस नेता शशि थरूर एक बार फिर सुर्खियों में है. इस बार शशि थरूर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें नगालैंड की एक महिला ने कांग्रेस नेता से पूछा कि वह इतने स्मार्ट और समझदार कैसे हैं. इस सवाल का जवाब शशि थरूर ने जिस तरीके से दिया है, उस पर लोग खूब हंसे. शशि थरूर ने भी इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया है.
जानिए क्या है मामला
दरअसल कांग्रेस नेता शशि थरूर ने हाल ही में नगालैंड में एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया था. इस दौरान एक महिला ने शशि थरूर को बताया कि वह उनकी बहुत बड़ी फैन है. इसके बाद महिला ने शशि थरूर से पूछा कि आप इतने सुंदर और करिश्माई होने के साथ ही इतने बुद्धिमान भी कैसे हैं? कृप्या इसका राज बताइए. महिला के इस सवाल पर शशि थरूर समेत सभी दर्शक हंस पड़े. इसके जवाब में शशि थरूर ने कहा कि आपके सवाल पर मैं इतना ही कह सकता हूं कि कुछ चीजों में आप कुछ नहीं कर सकते और कुछ चीजों से आप अपने आप को बदल सकते हैं. आप किस तरह दिखते हैं, यह पूरी तरह से आपको जीन्स पर निर्भर करता है तो मैं ये ही कह सकता हूं कि अपने मां-बाप को समझदारी से चुनें! शशि थरूर की इस बात पर वहां मौजूद सभी लोग हंस पड़े.
...तो आपका आत्मविश्वास बढ़ जाता है
इसके साथ ही शशि थरूर ने आगे कहा कि आप कैसे दिखते हैं, इसके अलावा अन्य चीजों पर आपको काम करना चाहिए. खासकर किताबें पढ़नी चाहिए. जैसा कि मैं पहले बता चुका हूं कि मुझे बचपन से ही पढ़ने का शौक रहा है. इसी कारण से मैंने बहुत किताबें पढ़ी हैं और मैं जो पढ़ता हूं वो मुझे याद रहता है. मैं ये बात गर्व से कह सकता हूं कि अजनबी लोगों के सामने बोलने में शुरुआत में मुझे भी परेशानी होती थी, लेकिन जब आप बार-बार ऐसा करते हैं तो आपका आत्मविश्वास बढ़ जाता है. खासकर जब आप अपने विचारों को लेकर स्पष्ट होते हैं तो आप उन्हें बेहतर तरीके से लोगों के सामने रख पाते हैं, लेकिन इसके लिए आपको अभ्यास करना पड़ेगा.
कुछ चीजों के लिए भगवान को शुक्रिया कहना चाहिए: थरूर
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने यह भी कहा कि घर में आईने के सामने बोलने से ज्यादा कुछ नहीं होता है. आपको लोगों के सामने बोलना पड़ेगा. जब लोग आपकी बात पर प्रतिक्रिया देंगे, तभी आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा. कई बार आप अच्छा भी नहीं करेंगे, लेकिन आप ऐसे ही सीखेंगे. इस तरह कुछ चीजों को आप मेहनत करके सीखते हैं और कुछ चीजों के लिए भगवान को शुक्रिया कहना होता है.