शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के नेता और सांसद संजय राउत ने भाजपा पर जोरदार हमला बोला है. राउत ने कहा कि 'जब भी कोई कश्मीरी पंडित की हत्या होती है तो भाजपा उसका राजनीतिक इस्तेमाल करती है, राउत ने कहा कि धारा 370 के हटने से भी कश्मीर के लोगों को कोई फायदा नहीं हुआ है'.
राउत ने खालिस्तानी नारों पर केंद्र को घेर
संजय राउत ने इसी के साथ पंजाब में फिर से खालिस्तान के नारे लगने की घटना का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि खालिस्तानी नारे लगना देश के लिए ठीक नहीं है. राउत ने कहा कि इसमें केवल राज्य की ही नहीं बल्कि केंद्र की भी जिम्मेदारी है. आपको बताएं कि, पिछले दिनों वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल के समर्थकों ने पंजाब के अजनाला थाने में हमला कर दिया था, इस दौरान खालिस्तानी नारे भी लगे थे.
कब हटाया गया था धारा 370
भारत के दूसरे राज्यों के लोग जम्मू-कश्मीर में जमीन नहीं खरीद सकते थे. भारतीय संविधान की धारा 360 के तहत देश में वित्तीय आपातकाल लगाने का प्रावधान है. यह जम्मू-कश्मीर पर लागू नहीं होता था. जम्मू-कश्मीर को अनुच्छेद 370 और 35ए द्वारा दिए गए विशेष दर्जे को हटाने के लिए संसद ने 5 अगस्त, 2019 को मंजूरी दी. जिसके बाद से पक्ष विपक्ष इसे लेकर अपनी प्रतिक्रिया देता रहा है.