राहुल जी क्या देश आपकी इज्जत करेगा? रेणुका चौधरी के पेट डॉग पर राहुल की प्रतिक्रिया पर बीजेपी का हमला
Sambit Patra Attack On Rahul Gandhi: कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी के पेट डॉग पर विवाद गहराता जा रहा है. बीजेपी ने पेट डॉग के साथ पार्लियामेंट आने पर रेणुका चौधरी पर हमला तो बोला ही है, साथ ही लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को भी इस मुद्दे पर घेरा. बीजेपी सांसद संबित पात्रा ने कहा- राहुल गांधी जी, क्या देश आपकी इज्जत करेगा. तो यहां आपको बताएंगे कि राहुल गांधी के किस बयान पर बीजेपी सांसद ने हमला बोला.
Sambit Patra Attack On Rahul Gandhi: BJP के नेशनल स्पोक्सपर्सन और MP संबित पात्रा ने पेट डॉग मुद्दे पर राहुल गांधी की प्रतिक्रिया पर कहा, कल, जब MP रेणुका चौधरी अपने पेट डॉग के साथ पार्लियामेंट आईं और जब मीडिया में से किसी ने उनसे इसके बारे में पूछा, तो उन्होंने कहा कि यह तो बस एक छोटा सा जीव है और काटता नहीं है, कि जो लोग (पार्लियामेंट) अंदर बैठे हैं, वही काटते हैं, कि जो सरकार चला रहे हैं, वही काटते हैं. मीडिया ने उनसे पूछा कि क्या उनके पेट को पार्लियामेंट लाने का कोई प्रोटोकॉल है. उन्होंने कहा, कौन सा प्रोटोकॉल? आज, जब राहुल गांधी से इसके बारे में पूछा गया, तो उन्होंने पूछा कि क्या डॉग यहां तक पहुंचा…उन्होंने कहा, अंदर तो अलाउड है और हाउस की तरफ इशारा किया. उन्होंने देश के सभी MPs को शामिल किया, जिसमें उनके अपने अलायंस के MP भी शामिल थे. इसके कुछ मतलब निकले. राहुल जी, आपसे यह उम्मीद नहीं है. मुझे उम्मीद है कि आप घर जाकर टीवी पर रेणुका चौधरी और अपनी बाइट देखेंगे. इस तरह के भाषण, व्यवहार से क्या देश आपकी इज्जत करेगा? क्या लोग आपको वोट देंगे जब आप कोई सीरियसनेस नहीं दिखाएंगे या मर्यादा? मुझे लगता है कि जिस तरह से राहुल गांधी और रेणुका चौधरी के बयान से संसद की मर्यादा और गरिमा को ठेस पहुंची है, मुझे लगता है कि दोनों ‘R’ को तीसरा R, यानी एक MP की जिम्मेदारियां याद रखने की जरूरत है.
क्या है रेणुका चौधरी का पेट डॉग विवाद
कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी सोमवार को अपनी कार में एक आवारा कुत्ते को लेकर संसद पहुंच गईं जिससे विवाद खड़ा हो गया और सत्ता पक्ष के सांसदों ने उन पर नाटक करने का आरोप लगाया.
रेणुका चौधरी ने क्या दिया था बयान?
विवाद के बीच रेणुका चौधरी ने कहा कि जो लोग अंदर बैठे हैं वो काटते हैं, कुत्ते नहीं काटते. उनका कहना था कि वह आवारा जानवर को उठाकर पशु चिकित्सक के पास ले जा रही थीं. उन्होंने यह भी दावा किया कि सरकार को जानवर पसंद नहीं हैं और उन्होंने सत्तारूढ़ पार्टी के सांसदों द्वारा की गई आपत्तियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि आवारा कुत्ते को बचाने के खिलाफ कोई कानून नहीं है.
बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल ने रेणुका चौधरी पर लगाया तमाशा करने का आरोप
बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल ने रेणुका चौधरी पर तमाशा करने और संसद में कुत्ता लाकर प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने का आरोप लगाया. उन्होंने तर्क दिया कि सदस्य उचित दस्तावेजों के बिना किसी को भी संसद के अंदर नहीं ला सकते. उन्होंने कांग्रेस सांसद के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
ये भी पढ़ें: Renuka Chowdhury: असली काटने वाले तो अंदर हैं… संसद में पालतू कुत्ता विवाद पर रेणुका चौधरी ने कह दी बड़ी बात, Video
