दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में स्थित एक सरकारी स्कूल के मेन गेट पर दिल्ली के पूर्व उप-मुख्यमंत्री के समर्थन में पोस्टर लगाने का मामला अब विवाद मे तब्दील हो चुका है. जिसे लेकर दिल्ली सरकार के स्कूल मैनेजमेंट कमिटी की कन्वेनर के खिलाफ शनिवार को कथित रूप से पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के समर्थन में पोस्टर लगाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. एक अधिकारी ने कहा कि शास्त्री पार्क इलाके में दिल्ली सरकार के एक स्कूल के मुख्यद्वार पर पोस्टर लगाया गया था. अधिकारी ने कहा कि शास्त्री पार्क पुलिस स्टेशन में दिल्ली सार्वजनिक संपत्ति विरूपण अधिनियम की धारा 3 के तहत FIR दर्ज की गई है.
सार्वजनिक संपत्ति विरूपण की धारा के तहत FIR
दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, शुक्रवार सुबह एसएमसी समन्वयक गजाला ने शास्त्री पार्क में सर्वोदय कन्या विद्यालय के प्रधानाचार्य के साथ मिलकर स्कूल के प्रवेश द्वार पर कुछ मेज की व्यवस्था करने के लिए छात्राओं से कहा और मुख्य द्वार पर मनीष सिसोदिया का एक बड़ा पोस्टर चिपका दिया. पुलिस ने कहा कि गजाला के खिलाफ दिल्ली सार्वजनिक संपत्ति विरूपण अधिनियम की धारा 3 के तहत मामला दर्ज किया गया है. प्राथमिकी में कहा गया है कि प्रधानाचार्य स्कूल के प्रभारी हैं और उन्होंने मेज मुहैया कराई.
BJP ने लगाया आरोप
भाजपा ने बीते गुरुवार को दावा किया था कि दिल्ली सरकार ने गिरफ्तार मनीष सिसोदिया के समर्थन में रैली करने के लिए सरकारी स्कूलों में ‘आई लव मनीष सिसोदिया डेस्क’ की स्थापना की है, जिसे आप सरकार ने खारिज कर दिया था. वहीं दिल्ली की एक अदालत ने शनिवार को सिसोदिया की सीबीआई हिरासत दो दिन के लिए बढ़ा दी. सीबीआई ने 26 फरवरी को आठ घंटे की पूछताछ के बाद आबकारी नीति मामले में सिसोदिया को गिरफ्तार किया था.
10 मार्च को होगी सिसोदिया की जमानत की अर्जी पर सुनवाई
आपको बता दें, शिक्षा सहित दिल्ली सरकार में 18 विभागों की जिम्मेदारी संभाल रहे मनीष सिसोदिया को CBI ने रविवार को 2021-22 के लिए शराब नीति के निर्माण और कार्यान्वयन में कथित भ्रष्टाचार के सिलसिले में गिरफ्तार किया था. जिसके बाद कोर्ट ने उनकी रिमांड की अवधि बढ़ा दी.