केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और पार्टी नेता राहुल गांधी पर जोरदार हमला किया है. उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी विवादों की आंधी बन गये हैं, विदेशी दोस्त,विदेशी एजेंसी या फिर विदशी चैनल हो किसी का भी दुरुपयोग करके भारत को बदनाम करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. अपनी नाकामी को छिपाने के लिए विदेशी जमीन से राहुल जी ने भारत को बदनाम करने का ठेका लिया है.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी की भाषा, उनके विचार, उनकी कार्यशैली संदिग्ध सी है. यह पहली बार नहीं है जब राहुल गांधी ने ऐसा किया हो. वो बार-बार ऐसा कर रहे हैं. जब कोरोना महामारी का वक्त था. उस वक्त भी इन्होंने भारत की वैक्सीन पर सवाल खड़ा किया. कहीं अतिक्रमण हुआ तो राहुल गांधी ने कहीं से जाकर इसपर प्रश्न चिन्ह खड़ा कर दिया और चीन के अधिकारियों के साथ बैठ गये.
हमारी सेना के जवाब शहीद हुए तो...
आगे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि हमारी सेना के जवाब शहीद हुए तो राहुल गांधी कहते हैं कि कार बम धमाके में कुछ लोग मर गये. ऐसी सोच राहुल गांधी की भारतीय सेना के प्रति है. कभी हमारी सेना को बदनाम करने के लिए कहते हैं कि उनको थप्पड़ पड़े हैं. क्या-क्या कहते हैं. उन्होंने कहा कि इतनी कमजोर कांग्रेस पार्टी हो सकती है. भारत नहीं है जो भारत को हस्तक्षेप करने के लिए कहे.
भारत का लोकतंत्र मजबूत
उन्होंने कहा कि मैं इतना ही कहूंगा कि भारत का लोकतंत्र मजबूत है. भारत के लोग मजबूत हैं. भारत की सेना भी मजबूत है. आज देश का नेतृत्व ऐसे हाथों में है जो ताकत पर भी है और दूर दृष्टी पर भी है. दुनियाभर के नेतृत्व ने कहा कि हमें भारत पर विश्वास है. मोदी जी पर विश्वास है. उन्होंने कहा कि आप भारत के साथ विश्वासघात मत कीजिए राहुल गांधी जी...भारत के विरोध में जो बातें आप कर रहे हैं वो आपकी निम्न बुद्धि का परिचायक है.
कोई मानेगा नहीं...
आगे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि आप दूसरों की धरती पर जाकर तो अफवाह फैलाने का काम करते हैं. देश को बदनाम करने का काम आप जो कर रहे हैं वो कोई मानेगा नहीं...