PM Modi Post Budget Webinar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से स्वास्थ्य और आयुर्विज्ञान अनुसंधान पर केंद्रित बजट-बाद (Post Budget) वेबिनार को संबोधित करते हुए कहा कि भारत केवल हेल्थ केयर तक सीमित नहीं है बल्कि एक कदम आगे बढ़कर कल्याण के लिए काम कर रहे हैं. इसलिए हमने दुनिया के सामने वन अर्थ, वन हेल्थ का विजन रखा है. उन्होंने कहा कि देश में अच्छे और आधुनिक हेल्थ इंफ्रा का होना बहुत जरूरी है.
आयुष्मान भारत और जन औषधि केंद्रों की वजह से नागरिकों की हुई बचत
पीएम मोदी ने बजट के बाद के वेबिनार में कहा कि भारत यह सुनिश्चित करने के लिए निरंतर प्रयास कर रहा है कि स्वास्थ्य देखभाल के मामले में अन्य देशों पर निर्भरता कम से कम हो. उन्होंने कहा कि सरकार की स्वास्थ्य बीमा योजना आयुष्मान भारत और जन औषधि केंद्रों की वजह से नागरिकों के एक लाख करोड़ रुपये की बचत हुई है. प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे उद्यमी यह सुनिश्चित करें कि भारत को किसी प्रौद्योगिकी का आयात न करना पड़े और वह आत्मनिर्भर बने. पीएम मोदी ने कहा कि आज देश में डेढ़ लाख हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर तैयार हो रहे हैं. इन सेंटरों में डायबिटीज, कैंसर और हार्ट से जुड़ी गंभीर बीमारियों की स्क्रीनिंग की सुविधा है.
भारत के फार्मा सेक्टर ने जीता पूरी दुनिया का भरोसा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना संकट को याद करते हुए कहा कि कभी-कभी आपदा भी खुद को साबित करने का अवसर लेकर आती है. उन्होंने कहा कि कोविड काल में भारत के फार्मा सेक्टर ने जिस प्रकार से पूरी दुनिया का विश्वास हासिल किया है वो अभूतपूर्व है. इसे हमें पूंजीकृत करना ही होगा. उन्होंने कहा कि हम निरंतर यह प्रयास कर रहे हैं कि भारत की विदेशों पर निर्भरता कम से कम हो. भारत में इलाज को सामर्थ्य बनाना हमारी सरकार की प्राथमिकता रही है.