Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश सरकार ने राज्य की महिलाओं को काफी बड़ा तोहफा दिया है. यहां आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहना योजना को लॉन्च कर दिया है. इस योजना के तहत सरकार महिलाओं के बैंक खाते में प्रतिमाह 1,000 रुपये जमा कराने वाली है. लॉन्च इवेंट की शुरुआत महिलाओं पर फूलों की वर्षा के साथ किया गया. जानकारी के लिए बता दें इस लॉन्च इवेंट का आयोजन जंबूरी मैदान में किया गया था. लाडली बहना योजना को खास बनाने के लिए मुख्यमंत्री ने एक महिला का फॉर्म खुद ही भरा और जनता के सामने एक डेमो या फिर उदहारण पेश किया. लॉन्च इवेंट के दौरान मैदान में करीबन 1 लाख महिलाऐं मौजूद रहीं.
ऐसे हुई इवेंट की शुरुआत
एसेंट की शुरुआत मौके पर मौजूद महिलाओं पर फूलों की वर्षा के साथ हुई. इसके बाद राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कार्यक्रम में खुद एक महिला का फॉर्म भरवा कर उपस्थित महिलाओं को योजना की जानकारी दी. इस योजना की शुरुआत राज्य में महिला सशक्तिकरण की दिशा में आर्थिक आजादी, और महिलाओं के स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सुधार और परिवार के निर्णयों में उनकी भूमिका मजबूत करने के लिए की गयी है. इस योजना के तहत राज्य में मौजूद सभी 23 से 60 वर्षीय महिलाओं के खाते में प्रतिमाह के हिसाब से 1,000 रुपये दिए जाएंगे. वहीं प्रदेश की महिलाऐं इस योजना में 15 मार्च से लेकर 30 मार्च तक एप्लीकेशन डाल सकते हैं.
कौन उठा सकेंगे योजना का फायदा
सरकार द्वारा लॉन्च की गयी इस योजना का फायदा वे सभी महिलाऐं उठा सकेंगी जिनकी पारिवारिक आय 2.5 लाख रुपये से ज्यादा नहीं है और उनके पास जमीन भी 5 एकड़ से ज्यादा नहीं है. इस योजना का फायदा उन महिलाओं को मिलेगा जो कि टैक्स स्लैब के रेंज में नहीं आती है. जानकारी के लिए बता दें टैक्स का भुगतान करने वाली परिवारों की महिलओं को इस योजना का फायदा नहीं मिल सकेगा. सेंट्रल और स्टेट गवर्नमेंट कर्मचारियों परिवार की महिलाओं को भी इसका लाभ नहीं मिल सकेगा.