Tripura's Next CM: त्रिपुरा के अगले मुख्यमंत्री का फैसला हो चुका है. इस बार त्रिपुरा के अगले मुख्यमंत्री के रूप में भाजपा ने माणिक साहा पर भरोसा जताया है. सामने आयी जानकारी के मुताबिक, आने वाली 8 तारीख को माणिक साहा मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण करने वाले हैं. शपथ ग्रहण के मौके पर पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहेंगे. जानकारी के लिए बता दें माणिक साहा दूसरी बार राज्य में सरकार की कमान संभालने वाले हैं. इससे पहले त्रिपुरा भाजपा विधायक दल की बैठक सोमवार शाम को हुई और इसी बैठक में माणिक साहा के नाम पर सहमति बनी और उन्हें विधायक दल का नेता भी चुना गया.
8 मार्च को होगा शपथ ग्रहण समारोह
सामने आयी जानकारी के मुताबिक माणिक साहा के लिए शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन 8 मार्च बुधवार को रखा गया है. इस शपथ ग्रहण समारोह में माणिक साहा के साथ पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अधयक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहेगा. जानकारी के लिए बता दें इससे पहले माणिक साहा ने पिछले साल मई के महीने में तत्कालीन सीएम बिप्लब कुमार देब के इस्तीफे के बाद मुख्यमंत्री बनाये गए थे. माणिक साहा ने 15 मई 2022 को राज्य के मुख्यमंत्री पद के रूप में शपथ ली थी.
कांग्रेस छोड़ भाजपा में हुए शामिल
अगर आप नहीं जानते हैं तो बता दें साल 2016 में माणिक साहा ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे और साल 2020 में उन्हें त्रिपुरा में पार्टी प्रमुख बनाया गया था. मुख्यमंत्री बनने से पहले ही उन्होंने करीबन एक महीने पहले ही राज्यसभा सांसद के रूप में चुने गए थे. माणिक साहा के मुख्यमंत्री बनने के बाद बिप्लब देब को राज्यसभा सांसद के चुनाव में लड़ाया गया था, जिसे जीतकर वे उच्च सदन पहुंचे थे.