Manish Sisodia in Tihar: दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत राउज एवेन्यू कोर्ट ने 14 दिनों के लिए बढ़ा दी है. 20 मार्च तक सिसोदिया को तिहाड़ में रहना होगा. जानकारी के लिए बता दें मनीष सिसोदिया को तिहाड़ जेल के जेल नंबर 1 में रखा गया है. यानी मनीष सिसोदिया की इसबार की होली तिहाड़ जेल में ही बीतने वाली है. वहीं, मनीष सिसोदिया पर सीबीआई की कार्रवाई का आम आदमी पार्टी लगातार विरोध कर रही है. आप नेता सौरभ भारद्वाज ने इस मामले में कहा है कि सीबीआई के लिए आज पूछने के लिए कोई सवाल नहीं है.
न्यायिक हिरासत बढ़ाने के अलावा कोई विकल्प नहीं
आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कही ये बात: मनीष सिसोदिया को अगली सुनवाई में जमानत मिलती है उनकी पूछताछ की अवधि बढ़ाई जाती है इसको लेकर AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि जब तक जमानत का फैसला नहीं हो जाता, अदालत के पास न्यायिक हिरासत बढ़ाने के अलावा कोई विकल्प नहीं है. आज सीबीआई के पास कोई सवाल नहीं था जिसके लिए उन्होंने मनीष सिसोदिया से पूछताछ की मांग की होती. जमानत पर सुनवाई 10 मार्च को होगी, तब तय होगा कि उन्हें जमानत मिलती है या उनकी हिरासत बढ़ाई जाती है.
सिसोदिया मामले में अब तक क्या हुआ
जानकारी के लिए बता दें मनीष सिसोदिया को 26 फरवरी को CBI ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था. जिसके बाद 27 फरवरी को राउज एवेन्यू कोर्ट ने उन्हें 4 मार्च तक के लिए CBI रिमांड पर भेज दिया था. इस दौरान मनीष सिसोदिया ने अपनी बेल को लेकर सुप्रीम कोर्ट में अर्जी भी डाली थी. मनीष सिसोदिया की अर्जी को सुप्रीम कोर्ट ने ठुकरा दिया था जिसके बाद उन्हें बीती शनिवार को कोर्ट के सामने पेश होना पड़ा था. उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए जस्टिस एमके नागपाल में मनीष सिसोदिया को दो दिनों की हिरासत में भेज दिया था.