केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रीजिजू ने विपक्ष पर जोरदार हमला किया है और उन्हें 'टुकड़े-टुकड़े गैंग' कहकर संबोधित किया है. रीजिजू ने रविवार को एक के बाद एक दो ट्वीट किये. अपने पहले ट्वीट में उन्होंने कहा कि टुकड़े-टुकड़े गैंग के सदस्यों को बेहतर ढंग से समझना चाहिए कि भारत किसके नेतृत्व में महान कायाकल्प की यात्रा पर निकल पड़ा है...प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी....हम भारत के लोग उन्हें मुंहतोड़ जवाब देंगे.
अगले ट्वीट में केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रीजिजू ने लिखा है कि इन गिरोहों को भारत विरोधी विदेशी संस्थाओं का समर्थन प्राप्त है. इन्हें भारत के खिलाफ मोर्चा खोलने या भारत विरोधी गतिविधि के लिए खुला समर्थन प्राप्त है. ये लोग लगातार भारतीय लोकतंत्र, भारतीय सरकार, न्यायपालिका और रक्षा पर सवाल खड़े कर रहे हैं. यही नहीं ये चुनाव आयोग, जांच एजेंसियों जैसे सभी महत्वपूर्ण अंगों की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े कर रहे हैं.
तो कानून-व्यवस्था का क्या होगा
केंद्रीय कानून मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि आजादी के नाम पर अगर हर कोई स्वतंत्र रूप से कार्य करेगा तो कानून-व्यवस्था का क्या होगा. कोई भी राजनीतिक दल न्यायपालिका की स्वतंत्रता पर सवाल नहीं उठा सकता. न्यायपालिका को कभी भी विपक्षी दल की भूमिका निभाने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता.
आपको बता दें कि इन दिनों कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांध ब्रिटेन के दौरे पर हैं जहां वे भारत के लोकतंत्र को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं. इंडियन जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन (आईजेए) द्वारा आयोजित कार्यक्रम ‘इंडिया इनसाइट्स’ में गांधी ने मीडिया से बात की और बताया कि भारत जोड़ो यात्रा इसलिए जरूरी हो गयी क्योंकि हमारे लोकतांत्रिक ढांचे पर बर्बर हमले हो रहे हैं.