Kal Ka Mausam: भीषण सर्दी के बीच शीतलहर का प्रकोप, कोहरे ने और बढ़ाई परेशानी, जानें देशभर के मौसम का हाल
Kal Ka Mausam: देश के कई राज्यों में मौसम के तेवर तल्ख हैं. कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के कारण आम जनजीवन काफी प्रभावित है. शीत लहर और कुछ इलाकों में हो रही बारिश के कारण ठंड में इजाफा हो गया है. मौसम विभाग का अनुमान है कि 17 दिसंबर को भी मौसम ऐसा ही रहेगा.
Kal Ka Mausam: भारत मौसम विज्ञान विभाग का अनुमान है कि देश के कई राज्यों में सर्दी और शीत लहर का दौर जारी रह सकता है. घना कोहरा, कोल्ड वेव और बारिश-बर्फबारी देश के अलग-अलग हिस्सों में देखने को मिल रही है. आईएमडी के मुताबिक 17 दिसंबर को यूपी और एमपी में ठंड के साथ घना कोहरा छाया रह सकता है.
मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में करीब 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है. अगले तीनों में गुजरात न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस का इजाफा हो सकता है.
मौसम विभाग का अनुमान है कि 17 दिसंबर को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, राजस्थान के कुछ इलाकों में सुबह के समय घना कोहरा छाया रह सकता है.
18 दिसंबर तक हिमाचल प्रदेश में भी घना कोहरा छाया रह सकता है. 16 से 20 दिसंबर तक पूर्वोत्तर भारत के भी कई राज्य कोहरे की चादर में लिपटे रह सकते हैं.
राजस्थान में सर्दी का असर लगातार बना हुआ है और राज्य के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया. आईएमडी के जयपुर केंद्र के अनुसार सोमवार रात न्यूनतम तापमान फतेहपुर में 4.0 डिग्री सेल्सियस और नागौर में 5.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद में 15 दिसंबर और 18 से 21 दिसंबर के दौरान कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है.
हिमाचल प्रदेश में 20 और 21 दिसंबर के दौरान और उत्तराखंड में 21 दिसंबर तक बारिश और बर्फबारी की संभावना है. इसके अलावा तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में 16 और 17 दिसंबर को कुछ जगहों पर गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है.
Also Read: कोहरा हुआ कमजोर, हवाओं ने बदला खेल! दिल्ली-NCR में कब लौटेगी सर्दी
