भारत में कोरोना वायरस के मामले बहुत कम आ रहे हैं. ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 324 नये मामले सामने आए. हालांकि देश में कोरोना के मामले में रोजाना भारी गिरावट दर्ज की जा रही है. कोरोना भले की कंट्रोल में है, लेकिन देश में एक नये वायरस से खतरा बढ़ता जा रहा है. नये वायरस के खतरे को देखते हुए विशेषज्ञों ने मास्क पहनने की सलाह दी है.
कोविड खत्म हो गया है लेकिन कई अन्य वायरल संक्रमण अभी भी मौजूद
वायरल संक्रमण पर आरएमएल अस्पताल के निदेशक डॉ अजय शुक्ला ने कहा, रविवार को स्वास्थ्य सेवाओं के महानिदेशक ने केंद्रीय अस्पतालों के वरिष्ठ अधिकारियों और चिकित्सा के विशेषज्ञों के साथ बैठक की. कोविड खत्म हो गया है लेकिन कई अन्य वायरल संक्रमण अभी भी मौजूद हैं, विशेष रूप से H3N2.
वायरस से बचने के लिए मास्क पहनने की सलाह
डॉ अजय शुक्ला ने कहा, कम रोग प्रतिरोधक क्षमता वाले लोगों के लिए ये संक्रमण गंभीर हो सकता है. अगर लोग मास्क का प्रयोग जारी रखेंगे तो इससे काफी मदद मिलेगी. साथ ही, हम इन विषाणुओं के लिए टीकाकरण शुरू करने का निर्णय ले रहे हैं. H3N2 संक्रमण अभी हवा में मौजूद है लेकिन यह कोविड वैरिएंट नहीं है.
देश में अब तक 4 करोड़ से अधिक लोग हो चुके हैं कोरोना संक्रमित
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, मृतकों की संख्या 5,30,775 पर स्थिर है. संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,46,87,820 हो गयी है. स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.80 प्रतिशत दर्ज की गयी। इस बीमारी से उबर चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,41,54,254 दर्ज की गयी, जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गयी. आंकड़ों के अनुसार, देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत 220.64 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं.