विमानन कंपनियां टिकट के पैसे नहीं लौटायेंगी, देंगी नयी तिथि पर यात्रा की सुविधा

मुंबई : घरेलू विमानन कंपनियों ने देशव्यापी लॉकडाउन की अवधि बढ़ने के बाद फिर एक बाद यह तय किया है वह यात्रा टिकट रद्द करने पर ग्राहकों को राशि नहीं लौटायेंगी बल्कि कंपनियों ने इसके एवज में उन्हें बिना अतिरिक्त शुल्क के 31 दिसंबर 2020 तक नयी तिथियों पर बुकिंग की सुविधा देने का फैसला […]

By Prabhat Khabar | April 15, 2020 4:35 AM

मुंबई : घरेलू विमानन कंपनियों ने देशव्यापी लॉकडाउन की अवधि बढ़ने के बाद फिर एक बाद यह तय किया है वह यात्रा टिकट रद्द करने पर ग्राहकों को राशि नहीं लौटायेंगी बल्कि कंपनियों ने इसके एवज में उन्हें बिना अतिरिक्त शुल्क के 31 दिसंबर 2020 तक नयी तिथियों पर बुकिंग की सुविधा देने का फैसला किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राष्ट्र के नाम संबोधन में लॉकडाउन को तीन मई तक बढ़ाने की घोषणा की है. विमानन कंपनियों ने 25 मार्च से 14 अप्रैल की अवधि के लिए बुक किये गये टिकटों की राशि लौटाने के बजाय ग्राहकों को बदली तिथियों पर टिकट बुक करने की सुविधा दी थी. हालांकि, एयर इंडिया को छोड़कर अधिकतर विमानन कंपनियों ने 14 अप्रैल के बाद की अवधि के लिए घरेलू उड़ानों की बुकिंग जारी रखी थी. प्रधानमंत्री की मंगलवार की घोषणा के बाद डीजीसीए ने सभी अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानों का परिचालन भी तीन मई तक बंद रहने की अधिसूचना जारी कर दी.

Next Article

Exit mobile version