Bengaluru: कर्नाटक सरकार के खिलाफ एक विरोध मार्च के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के नेतृत्व में कई कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है. प्रदर्शनकारियों ने भाजपा विधायक मदल विरुपाक्ष की गिरफ्तारी की मांग की, जिनके बेटे को राज्य के लोकायुक्त ने रिश्वत लेते पकड़ा था. लोकायुक्त की भ्रष्टाचार रोधी शाखा ने विधायक के बेटे प्रशांत मदल के आवास पर छापा मारा, जहां उन्होंने 6 करोड़ रुपये नकद बरामद किए. अब कर्नाटक विधानसभा में विपक्ष के नेता सिद्धारमैया ने मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई पर निशाना साधा.
वसवराज बोम्मई के इस्तीफे की मांग
कर्नाटक कांग्रेस ने आज मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के घर का घेराव किया और उनके इस्तीफे की मांग भी की. इस प्रदर्शन में कांग्रेस नेताओं के साथ पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया भी मौजूद थें. इन सभी नेताओं पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने इन सभी को हिरासत में ले लिया है. जानकरी के लिए बता दें आज सुबह कांग्रेस भवन से लेकर रेसकोर्स रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास तक विरोध मार्च निकाला गया था. इस धरने में प्रदेश प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी हिस्सा लिया था और इसमें शामिल भी हुए थे. कर्नाटक सरकार के खिलाफ किये जा रहे विरोध पर बात करते हुए कांग्रेस विधायक रामलिंगा रेड्डी ने बताया कि- राज्य में घोटाले और भ्रष्टाचार चल रहे हैं. लेकिन, सरकार ने सबूत मांगा, तो यह सबूत है.
सरकार के भ्रष्टाचार का सबूत
मामले पर बात करते हुए रामलिंगा रेड्डी ने कहा कि- राज्य में घोटाले और भ्रष्टाचार काफी हैं. सरकार सिर्फ सबूत की मांग कर रही थी, भाजपा विधायक के बेटे के घर से नकद बरामद होना इस सरकार के भ्रष्टाचार का सबूत है. हम मांग करते हैं कि सीएम इस पर इस्तीफा दें. रेड्डी के मुताबिक, प्रशांत मदल के कार्यालय में 1.7 करोड़ रुपये से ज्यादा नकद पाया गया है. ध्यान में रखने वाली बात है कि अपने बेटे के घर से नकद पाए किए जाने के आलोक में बीजेपी विधायक ने कर्नाटक सोप एंड डिटर्जेंट लिमिटेड लिमिटेड के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था.