Chhattisgarh Budget 2023: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार को अपने वर्तमान कार्यकाल का पांचवां बजट पेश किया है. इस बजट में भूपेश बघेल सरकार ने 18-35 वर्ष आयुवर्ग के उन बेरोजगार युवाओं को 2500 रुपये का मासिक भत्ता देने की घोषणा की है, जिनकी वार्षिक पारिवारिक आय 2.5 लाख रुपये से कम है. साथ ही राज्य सरकार ने रायपुर से दुर्ग के बीच लाइट मेट्रो परियोजना का प्रस्ताव रखा है.
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए हर महीने 10 हजार रुपये देने का एलान
भूपेश बघेल ने साल 2023-24 के बजट में जनता के लिए पिटारा खोला है. बजट में छत्तीसगढ़ सरकार ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मासिक मानदेय में बढ़ोतरी की घोषणा की. इसे 6500 रुपये से बढ़ाकर 10 हजार रुपये किया गया है. साथ ही आंगनबाड़ी सहायिकाओं का भत्ता 3550 से बढ़ाकर 5000 कर दिया गया है. इसके अलावा, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत दी जाने वाली सहायता राशि को 25 हजार से बढाकर 50 हजार किया जाएगा. इसके लिए बजट में 38 करोड़ का प्रावधान किया गया है. वहीं, निराश्रितो बुजुर्गा, दिव्यांगों एवं विधवा तथा परित्यक्ता महिलाओं को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना अंतर्गत दी जाने वाली मासिक पेंशन की राशि 350 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये प्रति माह की जाएगी.
कोरबा पश्चिम में होगी नवीन ताप विद्युत गृह की स्थापना
वहीं, कोरबा पश्चिम में नवीन ताप विद्युत गृह की स्थापना की जाएगी. बजट में इसके लिए 25 करोड़ का प्रावधान किया गया है. मनेन्द्रगढ़, गीदम, जांजगीर चांपा एवं कबीरधाम जिले में नवीन चिकित्सा महाविद्यालयों की स्थापना की जाएगी. बजट में इसके लिए 200 करोड़ का प्रावधान किया गया है. जबकि, महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क की स्थापना के तर्ज पर शहरी क्षेत्र में भी औद्योगिक पार्क की स्थापना की जाएगी. औद्योगिक पार्कों में लघु एवं कुटीर उद्योगों की स्थापना के प्रोत्साहन हेतु 50 करोड़ का प्रावधान किया गया है.