30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Bypolls Results 2020: गुजरात में भाजपा का क्लीन स्वीप, सभी 8 सीटों पर जीत किया दर्ज, कर्नाटक की भी दोनों सीटें जीती

Bypolls Results 2020 Date and Time, Bypolls, By-Elections 2020: 11 राज्यों की 58 विधानसभा सीटों और बिहार के एक लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव के बाद वोटों की गिनती जारी है. मध्य प्रदेश की 28, गुजरात की आठ, उत्तर प्रदेश की सात, मणिपुर की चार, कर्नाटक, ओडिशा, झारखंड और नागालैंड की दो-दो सीटें तथा छत्तीसगढ़, तेलंगाना और हरियाणा की एक-एक सीट पर उपचुनाव हुए हैं. इसके साथ ही बिहार की एक लोकसभा सीट पर भी उपचुनाव हुए हैं. यह उपचुनाव मध्य प्रदेश की राजनीति के लिए अहम माना जा रहा है. सबसे ज्यादा 28 सीटों पर यहीं उपचुनाव हुए हैं. इन सीटों पर 12 मंत्रियों सहित कुल 355 उम्मीदवारों की किस्मत दाव पर है.

लाइव अपडेट

गुजरात विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी का क्लीन स्वीप

गुजरात विधानसभा उपचुनाव में सभी 8 सीटों पर बीजेपी ने बाजी मारी है. अबदासा, डांग, धारी, गधडा, कपरदा, करजन, लिमबडी और मोरबी विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी ने क्लीन स्वीप किया है.

झारखंड में दुमका व बेरमो विधानसभा उपचुनाव में गठबंधन को मिली जीत

झारखंड के 2 विधानसभा सीट दुमका और बेरमो में हुए उपचुनाव में दुमका विधानसभा सीट पर झारखंड मुक्ति माेर्चा नीत गठबंधन के प्रत्याशी बसंत सोरेन और बेरमो सीट पर कांग्रेस नीत गठबंधन प्रत्याशी कुमार जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह विजयी हुए. दोनों ही सीट पर गठबंधन के प्रत्याशी ने बीजेपी प्रत्याशी को शिकस्त दी है.

गुजरात में भाजपा का क्लीन स्वीप! सभी 8 सीटों पर जीत की ओर

गुजरात की सभी 8 सीटों पर भाजपा जीत की ओर है. 6 सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज कर ली है. वहीं दो सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. छत्तीसगढ़ की एक सीट कांग्रेस के खाते में जाती दिख रही है. मध्य प्रदेश में भाजपा ने 9 सीटें जीत ली हैं और 10 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस 1 सीट जीत चुकी है, 8 सीटों पर बढ़त है. बहुजन समाज पार्टी एक सीट पर आगे चल रही है. उत्तर प्रदेश में भाजपा 4 सीटों पर आगे चल रही है और 2 सीटों पर जीत दर्ज की है. समाजवादी पार्टी एक सीट पर आगे है.

गुजरात की 3 सीटों पर जीती भाजपा, 5 पर आगे

गुजरात की 8 सीटों पर हुए उपचुनाव में भाजपा ने तीन सीटों पर जीत दर्ज कर ली है. 5 सीटों पर भाजपा उम्मीदवार आगे भी चल रहे हैं. इस हिसाब से सभी सीटें भाजपा के खाते में जाती दिख रही है.

हरियाणा: कांग्रेस 1 सीट पर विजयी

हरियाणा में 1 सीट के लिए उपचुनाव हुआ था. ये सीट कांग्रेस के खाते में गई.

ओड़िशा:  यहां 2 सीटों पर बीजेडी आगे

ओड़िशा में 2 विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव हुआ. फिलहाल इन दोनों सीटों पर बीजेडी उम्मीदवार आगे चल रहे हैं.

गुजरात: बीजेपी 3 सीटों पर विजयी. 5 सीटों पर आगे

गुजरात में 8 में से 3 सीटों पर बीजेपी विजयी रही. बीजेपी बाकी 5 सीटों पर भी आगे रही.

झारखंड में 1 सीट पर कांग्रेस तो 1 सीट पर झारखंड मुक्ति मोर्चा आगे

झारखंड में 2 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुआ. बीजेपी दोनों सीटों पर आगे चल रही थी लेकिन अब एक सीट पर झामुमो तो वहीं दूसरी सीट पर कांग्रेस आगे चल रही है.

गुजरात में बीजेपी 1 सीट जीती, 7 सीटों पर आगे

गुजरात में 8 विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव हुए. बीजेपी ने 1 सीट जीत ली है और बाकी 7 सीटों पर आगे चल रही है.

मणिपुर की 2 सीटें बीजेपी ने जीतीं, 1 पर आगे, 1 सीट निर्दलीय प्रत्याशी के खाते में

मणिपुर में 5 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव हुए. 5 में से 3 सीटें बीजेपी ने जीत ली. बीजेपी 1 सीट पर आगे चल रही है. 1 सीट निर्दलीय प्रत्याशी के खाते में गई.

मध्य प्रदेश में 19 सीटों पर बीजेपी को बढ़त, 1 सीट पर कांग्रेस आगे

निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी 19 सीटों पर आगे है वहीं कांग्रेस 1 सीट पर आगे.

मणिपुर की दो सीटें भाजपा ने जीती, दो पर बढ़त

मणिपुर की दो सीटें भाजपा ने जीत ली है. इसके साथ ही दो और सीटों पर भाजपा बढ़त बनाये हुए है. जबकि एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. यहां 5 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव हुए हैं.

कर्नाटक की दोनों सीटों पर भाजपा की बढ़त

कर्नाटक की दोनों सीटों सीरा और राजराजेश्वरीनगर पर भाजपा के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं.

छत्तीसगढ़ और हरियाणा के एक-एक सीटों पर कांग्रेस आगे

छत्तीसगढ़ और हरियाणा में एक-एक सीटों पर उपचुनाव हुए हैं. दोनों जगहों पर रूझानों के मुताबिक कांग्रेस आगे चल रही है.

गुजरात की आठों सीटों पर भाजपा आगे

गुजरात की 8 सीटों पर उपचुनाव हुए हैं. सभी 8 सीटों पर भाजपा के प्रत्याशी आगे चल रहे हैं.

मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश और गुजरात में भाजपा आगे

देश के 11 राज्यों की 58 विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव के बाद मतों की गिनती जारी है. भाजपा मध्यप्रदेश में 17 सीटों पर आगे चल रही है जबकि कांग्रेस नौ सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. गुजरात में आठ में से भाजपा सात सीटों पर आगे चल रही है. उत्तर प्रदेश की सात विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव में भाजपा पांच पर आगे है, जबकि एक पर समाजवादी पार्टी और एक पर निर्दलीय बढ़त बनाए हुए हैं.

नगालैंड की दोनों सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार आगे

कोहिमा जिले की सदर्न अंगामी-1 और किफिरे जिले की पुंगरो किफिरे सीट पर शुरुआती रुझान के अनुसार निर्दलीय उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. सदर्न अंगामी-1 सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार सेविएली पीटर जशुमो अपने करीबी प्रतिद्वंद्वी नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी के मेदो योखा से आगे चल रहे हैं. वहीं किफिरे जिले की पुंगरो किफिरे सीट पर निर्दलीय ते यांगसीओह संगतम भाजपा के लिरिमांग संगतम से आगे चल रहे हैं.

मणिपुर की सिंघाट सीट पर भाजपा का कब्जा

मणिपुर की पांच विधानसभा सीटों में से एक सीट सिंघाट पर भाजपा प्रत्याशी गिनसुआनहाउ की जीत हुई है. यह अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित सीट है.

यूपी की 7 में से 4 सीटों पर भाजपा आगे

उत्तर प्रदेश की 7 सीटों में से 4 सीटों पर भाजपा के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. एक-एक सीट पर समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और निर्दलीय आगे चल रहे हैं.

कर्नाटक की दोनों सीटों पर भाजपा आगे

कर्नाटक की दो सीट सिरा और राजाराजेश्वरीनगर में भाजपा प्रत्याशी आगे चल रहे हैं. सिरा से डॉ सीएम राजेश गौड़ा और राजाराजेश्वरीनगर से मुनिरत्न आगे चल रहे हैं.

झारखंड की दोनों सीटों पर भाजपा आगे

झारखंड के दुमका और बेरमो दोनों सीटों पर भाजपा के प्रत्याशी आगे चल रहे हैं.

गुजरात में 7 सीटों पर भाजपा आगे

गुजरात में 8 में से 7 सीटों पर भाजपा आगे चल रही है. केवल एक सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार आगे हैं.

इन सीटों पर हुए हैं उपचुनाव

मध्य प्रदेश (28 सीटें) : जौरा, सुमावली, मुरैना, दिमनी, अंबाह, मेहगांव, गोहद, ग्वालियर, ग्वालियर पूर्व, डबरा, भाण्डेर, करेरा, पोहरी, बमोरी, अशोक नगर, मुंगावली, सुरखी, मल्हारा (मलेहरा), अनूपपुर, सांची, ब्यावरा, आगर, हाटपिपलिया, मांधाता, नेपानगर, बदनावर, सांवेर, सुवासरा.

गुजरात (8 सीटें) : अबदासा, लिम्बड़ी, मोरबी, धारी, गढड़ा, करजण, डांग, कपराड़ा.

उत्तर प्रदेश (7 सीटें) : नौगांवा सादात, बुलंदशहर, टुंडला, बांगरमऊ, घाटमपुर, देवरिया, मल्हानी.

मणिपुर (4 सीटें) : लिलोंग, वांगजिंग तेंथा, सैतू, वांगोई.

कर्नाटक (2 सीटें) : सीरा, राजराजेश्वरीनगर.

ओडिशा (2 सीटें) : बालासोर, तिरतोल.

झारखंड (2 सीटें) : दुमका, बेरमो.

नागालैंड (2 सीटें) : दक्षिणी अन्गामी, पुंगरो-किफिरे.

छत्तीसगढ़ (1 सीट) : मरवाही.

तेलंगाना (1 सीट) : दुब्बक.

हरियाणा (1 सीट) : बरोदा.

लोकसभा सीट

बिहार (1 सीट) : वाल्मीकि नगर.

MP विधानसभा की स्थिति

मध्य प्रदेश की 230 सदस्यीय विधानसभा में वर्तमान में भाजपा के 107, कांग्रेस के 87, बसपा के दो, सपा का एक और चार निर्दलीय विधायक हैं. उपचुनाव की घोषणा होने के बाद दमोह से कांग्रेस के विधायक राहुल लोधी भी त्यागपत्र देकर भाजपा में शामिल हो गये. सदन की प्रभावी संख्या 229 के आधार पर बहुमत का जादुई आंकड़ा 115 का होता है. भाजपा को इस आंकड़े को पाने के लिये आठ सीट की जरूरत है जबकि कांग्रेस को सभी 28 सीटें जीतना जरूरी है.

58 विधानसभा और 1 लोकसभा सीट उपचुनाव के लिए मतगणना शुरू

11 राज्यों के 58 विधानसभा सीटों और बिहार के एक लोग सभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतगणना शुरू हो चुकी है.

यूपी-गुजरात में भाजपा की प्रतिष्ठा दांव पर

उत्‍तर प्रदेश विधानसभा की सात सीटों पर उप चुनाव में निर्दलीय समेत कुल 88 उम्‍मीदवारों की किस्‍मत का फैसला आज होगा. जिन सात सीटों उपचुनाव हुए हैं उनमें से छह सीटें पहले सत्‍तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पास थीं और एक सीट समाजवादी पार्टी (सपा) के पास थी. गुजरात में आठ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए हैं. प्रदेश की जिन आठ सीटों पर उप चुनाव कराये जा रहे हैं ​उनमें अब्डासा (कच्छ), लिम्बडी (सुरेंद्र नगर), मोरबी (मोरबी), धारी (अमरेली), गढ़दा (बोटाड), करजन (वडोदरा), डांग (डांग) और कपराडा (वलसाड) शामिल है.

Bypolls Results 2020 Date and Time, Bypolls, By-Elections 2020: 11 राज्यों की 58 विधानसभा सीटों और बिहार के एक लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव के बाद वोटों की गिनती जारी है. मध्य प्रदेश की 28, गुजरात की आठ, उत्तर प्रदेश की सात, मणिपुर की चार, कर्नाटक, ओडिशा, झारखंड और नागालैंड की दो-दो सीटें तथा छत्तीसगढ़, तेलंगाना और हरियाणा की एक-एक सीट पर उपचुनाव हुए हैं. इसके साथ ही बिहार की एक लोकसभा सीट पर भी उपचुनाव हुए हैं. यह उपचुनाव मध्य प्रदेश की राजनीति के लिए अहम माना जा रहा है. सबसे ज्यादा 28 सीटों पर यहीं उपचुनाव हुए हैं. इन सीटों पर 12 मंत्रियों सहित कुल 355 उम्मीदवारों की किस्मत दाव पर है. वहीं गुजरात और उत्तर प्रदेश में भाजपा की साख दांव पर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें