Breaking news LIVE Updates : देश में एक बार फिर डराने लगे हैं कोरोना (Corona Virus) के बढ़ते मामले. बीते दिन कोरोना का आंकड़ा 40 हजार पार गया. कई शहरों में लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया. एहतियातन स्कूल कॉलेजों को बंद कर दिया गया है. पंजाब में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2587 नए केस मिले, 38 लोगों की मौत हो गई है. पांच राज्यों के चुनाव के सिलसिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज असम के बोकाखाट और पश्चिम बंगाल के बांकुरा में रैलियों को संबोधित करेंगे. पांचवें और अंतिम टी-20 मैच में भारत ने इंग्लैंड को 36 रनों से हरा दिया है. इस जीत से 5 मैचों की श्रृंखला में भारत ने 3-2 से जीत हासिल कर ली है. देश और दुनिया की हर ताजा खबर के लिए बनें रहें prabhatkhabar.com के साथ...
राजस्थान सरकार ने राज्य के कई शहरों में रात के 11 बजे से सुबह के पांच बजे तक नाइट कर्फ्यू लगा दिया है. यह आदेश कल रात से लागू है. सरकार ने अजमेर, भीलवाड़ा, जयपुर, जोधपुर, कोटा, उदयपुर और सगवारा में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है.
महाराष्ट्र की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है. महाराष्ट्र सरकार में शामिल दो मंत्रियों को शरद पवार ने दिल्ली तलब किया है. परमवीर सिंह की चिट्ठी के बाद महाराष्ट्र में सियासी हलचल तेज हो गई है. जिसके बाद अजीत पवार और जयंत पाटिल दिल्ली तलब किया गया है. इधर आज दोपहर संजय राउक भी शरद पवार से मुलाकात करने वाले हैं.
होली के बाद सरकार राज्य के करोड़ों लोगों को बड़ी सौगात देने जा रही है. लोगों को जमीन के दाखिल- खारिज के लिए किसी भी सरकारी कार्यालय नहीं जाना होगा. आवेदन भी नहीं करना होगा. 31 मार्च से मकान, दुकान, फ्लैट , खेत, जमीन आदि की रजिस्ट्री के साथ ही म्यूटेशन की प्रक्रिया ऑटोमैटिक (स्वत:) शुरू हो जायेगी.
उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के पुलिस ने एक बड़े सेक्स रैकेट का भांडाफोड़ किया है. पुलिस ने शनिवार को मंडी श्यामनगर के चीती गांव के पास स्थित न्यू क्रॉउन प्लाजा होटल में दबिश देकर बड़े सैक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है. उत्तर प्रदेश पुलिस ने मौके पर से 12 लड़कियां और 11 लड़कों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक होटल का मैनेजर भी इस अवैध कारोबार में लिप्त पाया गया है.
देश में कोरोना संक्रमण के मामलों ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है. दिल्ली और महाराष्ट्र समेत देश के आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. बीते 24 घंटों के दौरान 40 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं, जिनमें ज्यादातर मामले इन्हीं आठ राज्यों से हैं.