Breaking News Live Updates : दिल्ली बार्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों को गणतंत्र दिवस के मौके पर ट्रैक्टर रैली की इजाजत मिल गयी है. मुंबई के आजाद मैदान में किसानों के आंदोलन में शामिल होंगे शरद पवार. दिल्ली हाईकोर्ट में आज वाट्सऐप की नई प्राइवेसी पॉलिसी मामले में सुनवाई होगी. इजराइल ने अबू धाबी और यूएई ने तेल अवीव में खोला दूतावास. देश और दुनिया की हर बड़ी खबर के लिए बनें रहें prabhatkhabar.com के साथ...
ट्रैक्टर रैली से पहले आज शाम पांच बजे गृहमंत्री अमित शाह बैठक करेंगे जिसमें दिल्ली पुलिस कमिश्नर सहित कई बड़े अधिकारी शामिल होंगे.
सुप्रीम कोर्ट ने बलवंत राजोआना की मौत की सजा खत्म करने पर फैसला करने के लिए केंद्र सरकार को दो हफ्ते का वक्त दिया. देश और दुनिया से जुड़ी हर Breaking News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.
गणतंत्र दिवस पर आतंकी हमले की खुफिया जानकारी मिलने के बाद दिल्ली समेत देश के अन्य हिस्सों में हाइ अलर्ट जारी कर दिया गया है. सुरक्षा एजेंसियां चौकस हो गयी है. खुफिया जानकारी के मुताबिक, 26 जनवरी पर आतंकी संगठन दिल्ली, अयोध्या और बोधगया में हमला करने की फिराक में हैं. रोहिंग्या घुसपैठियों का एक ग्रुप दिल्ली समेत इन जगहों पर फिदायीन हमला कर सकता है. ये संगठन किसान आंदोलन की भी आड़ ले सकते हैं.
पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड' ने भारत पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली पर भारत के इशारे पर सत्तारूढ़ दल को विभाजित और संसद को भंग करने का आरोप लगाया. प्रचंड ने कहा कि प्रधानमंत्री ने निकट अतीत में आरोप लगाया था कि एनसीपी के कुछ नेता भारत की शह पर उनकी सरकार को गिराने की साचिश रच रहे थे.