Breaking News LIVE : किसान का आंदोलन खत्म होता कहीं से भी नहीं दिख रहा है. किसान अपनी मांग पर अड़े है. उन्होंने अब दिल्ली जाम करने की चेतावनी दी है. पीएम मोदी आज वाराणसी का करेंगे दौरा, राष्ट्र के नाम समर्पित करेंगे छह लेन वाली राष्ट्रीय राजमार्ग 19. देव दीपावली के मौके पर पीएम वाराणसी आ रहे हैं, गंगा घाट पर जलाए जाएंगे 15 लाख दीये. देश दुनिया की हर बड़ी खबर के लिए बने रहें prabhatkhabar.com के साथ…
कोरोना वैक्सीन के 94.1 प्रतिशत तक प्रभावी रहने के बाद Moderna कंपनी ने इसके इमरजेंसी प्रयोग के लिए यूरोपियन मेडिसीन एजेंसी और U.S. FDA से अनुमति मांगी
नये कृषि कानूनों के खिलाभ किसान बीते 2 महीने से आंदोलन कर रहे हैं. देश के कई राज्यों से आये किसान बीते चार दिनों से दिल्ली में डटे हैं. वहीं, अपनी मांग को लेकर अब किसान दिल्ली को जाम करने की चेतावनी दे रहे हैं. इधर, किसानों के तेज होते आंदोलन को देखते हुए केंद्र सरकार इसके समाधान में जुटी है. सरकार हर स्तर पर चर्चा के लिए तैयार है. रविवार देर रात बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर एक उच्चस्तरीय बैठक हुई. बैठक में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के अलावा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर समेत कई और लोग शामिल हुए.
पाईक, खंडित पाईक, कोटवार, प्रधान, मांझी,क्षत्रीय, देहरी क्षत्रीय, खंडित भुईयां तथा गड़ाही/गहरी को भुईयां जाति के अंतर्गत अनुसूचित जाति में शामिल करने के प्रतिवेदन पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपनी स्वीकृति दे दी है. भुईयां जाति की इन उप जातियों को अनुसूचित जाति की श्रेणी में शामिल करने के लिए डॉ रामदयाल मुंडा जनजातीय कल्याण शोध संस्थान ने प्रतिवेदन (रिपोर्ट) दिया था. मुख्यमंत्री की स्वीकृति के बाद अब यह प्रस्ताव केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय को भेजा जायेगा.