Breaking News Live update: देश में चल रहे किसान आंदोलन का आज 40वां दिन है. इस बीच किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि- सरकार स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू करे और एमएसपी पर कानून बनाए. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज से दो दिन के अहमदाबाद दौर पर हैं. देश की राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में शीत लहर (Cold Wave in Delhi) का प्रकोप जारी है. बिहार में आज से खुल रहे हैं सरकारी स्कूल-कॉलेज, 50 फीसदी छात्रों को आने की इजाजत मिली है. देश और दुनिया की हर बड़ी खबर के लिए बने रहें prabhatkhabar.com के साथ...
यूनाइटेड किंगडम के कोर्ट ने कहा है कि विकीलीक्स के संस्थापक Julian Assange को अमेरिका प्रत्यर्पित नहीं किया जाना चाहिए. देश और दुनिया से जुड़ी हर Breaking News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.
मुरादनगर में श्मशान घाट हादसे के बाद हरकत में आई पुलिस ने मुरादनगर नगर पालिका ईओ निहारिका सिंह, जेई चंद्रपाल, सुपरवाइजर आशीष, ठेकेदार अजय त्यागी समेत कई अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इन सभी के खिलाफ धारा 304, 337, 338, 427, 409 के तहत मुरादनगर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है.
पुलिस मुख्यालय ने नक्सलियों को लेकर मुंगेर, लखीसराय व जमुई पुलिस को अलर्ट किया है. जिसे लेकर मुंगेर पुलिस लखीसराय व जमुई पुलिस के साथ लगातार दो दिनों तक नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में कांबिंग ऑपरेशन चला रही है. मुंगेर के एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने भी इसे लेकर सभी थानों को अलर्ट करते हुए एरिया डोमनेशन अभियान चलाया.
किसान आंदोलन का आज 40वां दिन है. इतने दिनों से जारी आंदोलन खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा. इस विरोध प्रदर्शन में अबतक 40 से ज्यादा किसानों ने अपनी जान दे दी है. दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे तीन किसानों की मौत हो गई. जिसमें एक किसान की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई, एक अन्य किसान बुखार से पीड़ित था जबकि तीसरे किसान की मौत का कारण पता नहीं चला है.