Breaking News Live update: देश में चल रहे किसान आंदोलन का आज 39वां दिन है. किसान अपने तीनों कृषि कानूनों के वापसी के मांगों पर अड़े हुए हैं और शनिवार को सरकार को चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांग नहीं मानी गयी तो वह 26 जनवरी को ट्रैक्टर के साथ किसान परेड करेंगे. वहीं राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में शीत लहर (Cold Wave in Delhi) का प्रकोप जारी है. वहीं मौसम विभाग ने कहा है कि दिल्ली और हरियाणा के कुछ हिस्सों में आज बारिश होने की संभावना है. आज मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार अपने कैबिनेट का विस्तार करने जा रही है. वहीं कोरोना के नये स्ट्रेन के कारण राजस्थान सरकार ने 13 जिलों में नाइट कर्फ्यू गया दिया है. देश और दुनिया की हर बड़ी खबर के लिए बने रहें prabhatkhabar.com के साथ...
NCB ने टॉलीवुड की एक एक्ट्रेस को कल रात मुंबई में एक होटल में रेड के दौरान हिरासत में लिया.
मध्य प्रदेश में हुए उपचुनाव के बाद शिवराज कैबिनेट (Shivraj Singh Chouhan cabinet) का पहली बार विस्तार होने जा रहा है. शिवराज कैबिनेट का विस्तार शपथ ग्रहण समारोह आज राजभवन में होगा. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल दोपहर 12:30 बजे राजभवन में नए मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगी.