Breaking News Live update: राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में शीत लहर का प्रकोप जारी है. दिल्ली में रविवार का तापमान 4 डिग्री तक रहा. किसान आंदोलन का आज 26वां दिन है. किसान अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं,आज उन्होंने भूख हड़ताल का भी ऐलान किया है. वहीं, सरकार ने फिर किसानों को भेजा बातचीत का न्योता भेजा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए वियतनाम के पीएम के साथ बैठक करेंगे. ब्रिटेन में एक नए तरह के कोरोना वायरस (स्ट्रेन) का पता चला है.
ब्रिटेन के बाद अब इटली में एक नए तरह के कोरोना वायरस (स्ट्रेन) के सामने आने के बाद दुनिया भर में चिंता बढ़ गई है. इटली ने ब्रिटेन में पाए जाने वाले कोरोनावायरस के नए स्ट्रेन से संक्रमित एक मरीज का पता लगाया है. न्यूज एजेन्सी ANI ने इटली के स्वास्थ्य मंत्रालय के हवाले से जानकारी दी है कि संक्रमित मरीज और उसका साथी पिछले कुछ दिनों में यूनाइटेड किंगडम से लौटे थे.
रविवार को सिक्किम में एक हदसा हुआ है. 20 दिसंबर को नाथुला के पास 17 मील की दूरी पर एक खाई में भारतीय सेना की गाड़ी गिर गयी. इस हादसे में सेना के एक कर्नल के 13 वर्षीय बच्चे के साथ तीन भारतीय सेना के जवानों की जान चली गई. वहीं एक सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती किया गया है. देश और दुनिया से जुड़ी हर Breaking News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.