24.3 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Breaking News: कोरोना काल में ड्यूटी के दौरान जान गंवानेवाले अस्पताल के लैब तकनीशियन के परिजनों को अरविंद केजरीवाल ने दी एक करोड़ की सहायता राशि

Breaking News: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच नंदीग्राम और कोलकाता में आज किसान यूनियनों की महापंचायत होगी. आज से बीजेपी अध्‍यक्ष जेपी नड्डा का दौरा भी शुरू हो रहा है. राजनीतिक हिंसा में मारे गये कार्यकर्ताओं के परिजनों से जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह आज मुलाकात कर सकते हैं. दिल्ली में भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की आज बैठक होनी है. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के निजीकरण के विरोध में 15 और 16 मार्च को बैंककर्मी और अधिकारी हड़ताल पर रहेंगे. इस कारण आज से चार दिनों तक बैंक बंद रहेंगे. केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ को लेकर मनाये जा रहे 'आजादी का अमृत महोत्सव' के तहत आज सात जगहों पर डिजिटल तरीके से प्रदर्शनियों का उद्घाटन करेंगे. प्रजापिता ब्रह्मकुमारी की प्रमुख राजयोगिनी दादी हृदयमोहिनी का आज अंतिम संस्कार किया जायेगा. ऐसी ही ताजा खबरों के लिए देखते रहिए https://www.prabhatkhabar.com/

लाइव अपडेट

कोरोना काल में ड्यूटी के दौरान जान गंवानेवाले अस्पताल के लैब तकनीशियन के परिजनों को अरविंद केजरीवाल ने दी एक करोड़ की सहायता राशि

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने COVID 19 ड्यूटी के दौरान अपनी जान गंवानेवाले हिंदू राव अस्पताल में लैब तकनीशियन राकेश जैन के परिजनों से शनिवार को मुलाकात की. साथ ही एक करोड़ रुपये की राहत राशि दी.

'द बर्निंग ट्रेन' हुई दिल्ली-देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस, सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया

शॉर्ट सर्किट की वजह से आज दिल्ली-देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस के C4 डिब्बे में आग लग गयी. उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने बताया है कि घटना कांसरो रेलवे स्टेशन के पास हुई. सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. किसी को चोट नहीं आयी है.

बारामूला के सोपोर बस स्टैंड के पास पुलिस चौकी पर आतंकियों ने फेंका ग्रेनेड

जम्मू और कश्मीर पुलिस ने शनिवार को बताया कि बारामूला जिले के सोपोर बस स्टैंड के पास पुलिस चौकी पर आतंकवादियों ने ग्रेनेड फेंका. हालांकि, लक्ष्य चूक जाने से विस्फोट बाहर ही हो गया.

योगी आदित्यनाथ ने की सिद्धार्थनगर में काला नमक चावल महोत्सव की शुरुआत

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से काला नमक चावल महोत्सव का शुभारंभ किया. उन्होंने कहा, ''आजादी के पहले सिद्धार्थनगर और आसपास के क्षेत्रों में 22,000 हेक्टेयर में यह फसल पैदा की जाती थी. साल 2017 के पहले यह 2,200 हेक्टेयर से कम हो गया था.'' साथ ही उन्होंने कहा कि ''आज ओडीओपी योजना के बाद अकेले सिद्धार्थनगर में ही लगभग 5,000 हेक्टेयर जमीन काला नमक चावल के उत्पादन के लिए तैयार की गयी है.''

जम्मू के बाजार में ट्रक ने करीब एक दर्जन वाहनों को मारी टक्कर, दो लोगों की मौत

जम्मू के फल एवं सब्जी बाजार में शनिवार को एक ट्रक ने करीब एक दर्जन वाहनों को टक्कर मार दी जिससे दो लोगों की मौत हो गई जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. पुलिस ने बताया कि हादसा ट्रक चालक द्वारा संभवत: वाहन पर से नियंत्रण खोने की वजह से हुआ.

देश में पिछले 24 घंटे में 24,882 कोरोना के नए मामले, 140 लोगों की मौत

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 24,882 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,13,33,728 हुई. 140 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,58,446 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 2,02,022 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,09,73,260 है.

भाजपा विधायक ने सैनिटाइजर पीकर आत्महत्या का किया प्रयास

ओडिशा : बीजेपी विधायक सुभाष पाणिग्रही ने राज्य विधानसभा में शुक्रवार को सैनिटाइजर पीकर आत्महत्या का प्रयास किया. उन्होंने कहा, ''देबगढ़ में धान की खरीद नहीं हो रही है. दो लाख क्विंटल से अधिक धान पड़ा हुआ है. इस मुद्दे पर सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए सैनिटाइजर का सेवन करके आत्महत्या का प्रयास किया.''

घाटी में लौटने लगी रौनक, हाईलैंड पार्क में खिले ट्यूलिप के फूल

घाटी में रौनक लौटने लगी है. जम्मू और कश्मीर के उधमपुर जिले के कुद स्थित हाईलैंड पार्क में ट्यूलिप के फूल खिले. फ्लोरिकल्चर विभाग के एक कर्मचारी का कहना है, ''यहां पांच अलग-अलग रंगों के ट्यूलिप उगाये गये हैं.'' साथ ही उन्होंने कहा कि ''कटरा और पटनीटॉप के पर्यटकों से भी यहां आने का अनुरोध करते हैं."

आज से लगातार चार दिनों तक बंद रहेंगे सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक

बैंकों के प्रस्तावित निजीकरण के विरोध में यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स ने दो दिनों की हड़ताल बुलायी है. बैंक कर्मी 15 और 16 मार्च को हड़ताल पर रहेंगे. वहीं, आज दूसरा शनिवार है. जबकि, 14 मार्च को रविवार है. इसलिए आज से लगातार चार दिनों तक बैंक बंद रहेंगे. मालूम हो कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2021 में सार्वजनिक क्षेत्र के दो बैंकों के निजीकरण का एलान किया था. देश और दुनिया से जुड़ी हर Breaking News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.

महाराष्ट्र के नागपुर में लॉकडाउन के पहले खरीदारी के लिए बाजार में उमड़ी लोगों की भीड़

महाराष्ट्र के नागपुर में 15 मार्च से एक सप्ताह के लिए लॉकडाउन लग रहा है. लॉकडाउन को लेकर खरीदारी करने के लिए बाजार में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. नागपुर के कॉटन बाजार में सामाजिक दूरी के नियमों का उल्लंघन करते लोग.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें