20.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

बिहार चुनाव में रैली कर रहे भाजपा के स्टार प्रचारक शाहनवाज हुसैन कोरोना पॉजिटिव, कई नेता कोरेंटिन

बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2020) को लेकर रैली कर रहे भाजपा के स्टार प्रचारक शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain) कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं.

बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2020) को लेकर रैली कर रहे भाजपा के स्टार प्रचारक शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain) कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं. यह खबर है भाजपा (BJP) के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है क्योंकि बीते दिनों में शाहनवाज हुसैन के संपर्क में कई बड़े नेता आए हैं. अब वो सभी चुनाव प्रचार से दूर हो गए हैं. शाहनवाज हुसैन को एम्स में भर्ती कराया गया है, जबकि एहतियातन कई नेता कोरेंटिन हो गए हैं. बिहार चुनाव 2020 लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

शाहनवाज हुसैन ने ट्वीट किया कि कुछ दिनों पहले मैं कोरोना पॉजिटिव (Corona positive) लोगों के संपर्क में आ गया था जिसके बाद मैंने अपना कोरोना टेस्ट कराया जिसमें मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. बीते कुछ दिनों में जो भी लोग मेरे संपर्क में आए हैं उनसे अनुरोध है वो अपना कोरोना टेस्ट करवा लें. बता दें कि शहनवाज हुसैन को बिहार विधान सभा के लिए बीजेपी(BJP) ने अपने स्टार प्रचारकों में शामिल किया है. उन्होंने बीते दिनों कई जनसभाओं को भी संबोधित किया था.

बता दें कि कोरोना के चपेट में इससे पहले कई बड़े नेता भी आ चुके थे. जिसमें पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की इससे मौत हो चुकी है. जबकि इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह, उप राष्‍ट्रपति वेंकैया नायडू, मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, दिल्‍ली के उप मुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे. हालांकि बाद में इन सभी नेताओं ने कोरोना पर जीत हासिल की.

आपको बता दें कि देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में थोड़ी सी नरमी है. एक तरफ नए मामले कम हो रहे हैं तो स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. पीटीआइ की तरफ से रात सवा नौ बजे जारी टैली के मुताबिक बीते 24 घंटों के दौरान 55,871 नए केस मिले हैं, 82,062 मरीज ठीक हुए हैं और 714 लोगों की मौत हो गई.

posted by : sameer oraon

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें