BJP on Rahul Gandhi: पीयूष गोयल बोले- कांग्रेस का मनोबल गिरा, लेना पड़ रहा काले जादू का सहारा

काले कपड़े पहनकर विपक्ष के विरोध प्रदर्शन को बीजेपी ने गैर-जिम्मेदार राजनीति का परिणाम बताया है. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि कांग्रेस का इतना मनोबल गिरा है कि अब उसे काले जादू का सहारा लेना पड़ रहा है.

By Samir Kumar | March 27, 2023 6:03 PM

BJP on Rahul Gandhi: बीजेपी ने काले कपड़े पहनकर विपक्ष के विरोध प्रदर्शन को गैर-जिम्मेदार राजनीति का परिणाम बताया है. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने सवाल करते हुए कहा कि हम काले कपड़े कहां देखते हैं? उन्होंने कहा कि कांग्रेस का मनोबल इतना गिरा है कि अब उसे काले जादू का सहारा लेना पड़ रहा है.

बीजेपी का कांग्रेस पर निशाना

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, दुर्भाग्यपूर्ण है कि सदन की कार्यवाही को बार-बार कांग्रेस के सदस्य चलने नहीं दे रहे हैं. आज वो सदन में काले कपड़े पहनकर आए थे तो वो कब तक ऐसी छोटी राजनीति करते रहेंगे. मैं पूछना चाहता हूं कि वो इससे क्या लोकतंत्र के मंदिर को अपमानित करना चाहते हैं. देश के कानून-व्यवस्था को अपमानित करना चाहते हैं या क्या वो राहुल गांधी द्वारा ओबीसी (OBC) के लिए जो अपशब्द कहे गए हैं उसे उचित सिद्ध करना चाहते हैं.

राहुल गांधी ने नहीं मांगी माफी

मुख्य विपक्षी दल पर हमला जारी रखते हुए बीजेपी के नेता पीयूष गोयल ने सोमवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि कल कांग्रेस के एक नेता ने बयान दिया और कहा कि राहुल गांधी जी माफी मांग लीजिए और विषय समाप्त कीजिए, लेकिन उनका अभिमान था, उनका घमंड था. उन्होंने माफी नहीं मांगी. बीजेपी ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद से सदस्यता शीर्ष अदालत के निर्णय के आधार पर गई है और स्पीकर ने इस मामले में केवल अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन किया है. चूंकि, आपराधिक मामलों में दो साल से अधिक की सजा दिए जाने पर उसी क्षण सदन से सदस्यता समाप्त हो जाती है, इसलिए कांग्रेस नेता को अपील का समय न दिए जाने का आरोप सही नहीं है.

पहले भी गई है अलग-अलग राजनीतिक दलों की सदस्यता

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि राहुल गांधी के पहले 6 अलग-अलग राजनीतिक दलों के नेताओं की सदस्यता गई है, लेकिन उस समय न तो लोकतंत्र के लिए खतरा बताया गया और न ही उसके विरुद्ध कभी संसद में विरोध प्रदर्शन नहीं किया गया. उन्होंने आरोप लगाया कि सुप्रीम कोर्ट के स्पष्ट निर्णय के बाद भी इसके विरुद्ध प्रदर्शन करना सीधे तौर पर सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के विरुद्ध प्रदर्शन करने जैसा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को जिम्मेदार राजनीति करते हुए इस तरह के विरोध से बचना चाहिए. पीयूष गोयल ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ओबीसी समुदाय का अपमान किया है. यही कारण है कि कांग्रेस का सत्याग्रह असफल साबित हुआ है. उन्होंने कहा कि इससे ये भी साबित हो गया है कि उनके पास जनसमर्थन नहीं है.

Next Article

Exit mobile version