27.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

फेसबुक पर फर्जी पीएम मोदी पर की अभद्र टिप्पणी, गिरफ्तार

लॉकडाउन के समय सोशल साइट्स पर अफवाह फैलाने वालों और अभद्र टिप्पणी करने वालों की सतत निगरानी कर रही है. इसी बीच फेसबुक पर फर्जी आइडी से देवी-देवताओं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अभद्र टिप्पणी करने वाले सामाने आ गया.

उन्नाव : लॉकडाउन के समय सोशल साइट्स पर अफवाह फैलाने वालों और अभद्र टिप्पणी करने वालों की सतत निगरानी कर रही है. इसी बीच फेसबुक पर फर्जी आइडी से देवी-देवताओं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अभद्र टिप्पणी करने वाले सामाने आ गया. साइबर सेल की मदद से पुलिस ने उसकी पहचान करके गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उसके खिलाफ धार्मिक भवनाएं भड़काने समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.लॉकडाउन के समय किसी भी तरह की अफवाह को सोशल मीडिया पर फैलने से रोकने की लिए पुलिस की साइब सेल पूरी तरह से सक्रिय है.

सोशल साइट्स पर वायरल होने वाले हर मैसेज और वीडियो की सतत निगरानी कर रही है. उन्नाव सदर कोतवाली में तैनात सिपाही कृष्ण बहादुर सिंह ने तहरीर दी कि किसी व्यक्ति ने फेसबुक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रामायण सीरियल को लेकर अभद्र टिप्पणी की है. उसने सीरियल के पात्र अहिल्या, इंद्र आदि देवताओं पर अशोभनीय टिप्पणी की है. टिप्पणी करने वाले की फेसबुक आइडी जोसेफ समाजवादी यूथ विंग के नाम से बनी है.इसपर पुलिस साइबर सेल की मदद से पड़ताल करायी तो पता चला की फेसबुक आइडी सैफ खान पुत्र रईस अहमद निवासी गद्दियाना कोतवाली सदर द्वारा बनायी गयी है. पोस्ट की जांच में युवक का सही नाम और पता भी मिल गया. इसपर पुलिस ने तत्काल दबिश देकर उस युवक को गिरफ्तार कर लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें